कर्ज मुक्त होते ही रॉकेट बना इस कंपनी का शेयर, खरीदने के लिए मची गई लूट

महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बता दें कि 13 जून 2022 को कंपनी का…

maharashtra | Sach Bedhadak

महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बता दें कि 13 जून 2022 को कंपनी का यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 309 रुपए के भाव थे, जो वर्तमान में बढ़कर 475 रुपए के के पार पहुंच गया है। 12 जून 2023 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 479.65 रुपए के लेवल पर पहुंच चुका है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 54.89% का शानदार रिटर्न दिया है। शेयरों में तेजी के बाद महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड का बयान आया है। कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि वह 234 करोड़ रुपए के लोन को चुका दिया है और कर्ज मुक्त हो गई है।

यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा

image 46 | Sach Bedhadak

कंपनी ने किया 234 करोड़ रुपए का भुगतान
शेयर बाजार की विज्ञप्ति के मुताबिक, महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड ने 9 जून 2023 को 234 करोड़ रुपये के बकाया दीर्घकालिक ऋण का स्वैच्छिक पूर्व भुगतान किया। कंपनी अपने अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए महाराष्ट्र सीमलेस पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के लिए अपने इंटरनल सोर्स से पूर्व भुगतान के साथ आगे बढ़ी। विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले आठ महीनों में दीर्घकालिक ऋण के स्वैच्छिक पूर्व भुगतान का यह दूसरा उदाहरण है।

image 47 | Sach Bedhadak

जानिए कंपनी शेयर हिस्ट्री
महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड के शेयरों ने अबतक 13,373.31% का रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 3.56 रुपये से बढ़कर 479.65 रुपये पर पहुंच गया है। पिछले पांच साल में इसने 110.70 फीसदी और सालभर में 54.89 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। YTD पर इस साल यह शेयर 49.38% तक चढ़ चुका है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 6339 करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *