टीचर से मिलने घर पहुंचे छात्र, मार खाने के लिए सामने कर दिए हाथ, विडियो देखकर याद आ जाएगा बचपन

नई दिल्ली। हम जब भी बचपन को याद करते है तो सबसे पहले स्कूल के दिन याद आते है। बचपन में पढ़ाई को लेकर हम…

New Project 2023 03 28T150305.503 | Sach Bedhadak

नई दिल्ली। हम जब भी बचपन को याद करते है तो सबसे पहले स्कूल के दिन याद आते है। बचपन में पढ़ाई को लेकर हम सभी ने स्कूल टीचर से डांट के साथ मार जरूर खाई होगी। जब भी स्कूल टीचर हमें होमवर्क देती थी और उसे नहीं करने पर टीचर हमारी पिटाई कर देती थी। वहीं कई बार टीचर अपने स्टूडेंट को सुधारने के लिए उन्हें छड़ी से पीटते नजर आते थे। लेकिन, बड़े होने पर वहीं स्कूल टीचर से मार खाने को मिले तो आप क्या कहेंगे। जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो सामने आया है। इसमें आप एक महिला टीचर के सामने उनके स्टूडेंट को उनसे मार खाते देख सकते हैं।

बता दें कि लंबे समय बाद सभी स्टूडेंट अपनी स्कूल टीचर से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान वह सभी अपनी टीचर के साथ पुरानी यादों को ताजा करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते है कि बुजुर्ग महिला टीचर से मिलने के लिए उनके पुराने स्टूडेंट उनके घर पहुंचे। सभी स्टूडेंट मार खाने के लिए टीचर के आगे हाथ करके खड़े हैं। इसके बाद महिला टीचर उन्हें छड़ी मारती है।

टीचर से मिले पुराने स्टूडेंट…

वीडियो को देखने के बाद यूजर्स एक बार फिर अपने बचपन की यादों में खो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ट्विटर पर इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते है कि इस वीडियो में हमें कुछ लोग कमीज और सफेद रंग की धोती पहने नजर आ रहे हैं। उन्हीं में सभी स्टूडेंट एक-एक करते हुए महिला टीचर से मार खाने के लिए आगे हाथ कर खड़े हैं। महिला टीचर छड़ी से स्टूडेंट को मारती है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘जब पुराने छात्र अपनी टीचर से मिले।’

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को अब तक 3 लाख 89 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। वहीं वीडियो देख रहे यूजर्स अपने पुराने दिनों को याद कर कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘वो टीचर और वो ज्ञानदेही अब कहां मिलती है। अब कोई जरा सा डांट भी दे तो सोशल मीडिया पर बवाल हो जाता है। वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा-वो छड़ी ही थी, जिससे कितनों कि किस्मत सवर गई! पर आज वो समय कहां?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *