Rajasthan Election: दिल्ली में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक खत्म, कल होगी भाजपा CEC की बैठक, PM मोदी होंगे शामिल

राजस्थान चुनाव में टिकटों के मंथन को लेकर राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी के आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है। यह बैठक 3 घंटे तक चली है। बैठक में राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप के सभी नेता मौजूद रहे।

Rajasthan Police 63 | Sach Bedhadak

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान चुनाव में टिकटों के मंथन को लेकर राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी के आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है। यह बैठक 3 घंटे तक चली है। बैठक में राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप के सभी नेता मौजूद रहे। आज की बैठक में लगभग 90 सीटों को लेकर मंथन हुआ। अब कल भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।

दूसरी सूची के नामों पर मंथन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, वसुंधरा राजे, कैलाश चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल, ओम माथुर, चंद्रशेखर, कुलदीप विश्नोई, कनकमल कटारा, विजया राहटकर, राजेंद्र गहलोत समेत कोर कमेटी के नेता बैठक में मौजूद रहे। प्रदेश की दूसरी सूची के नामों को लेकर बैठक में मंथन हुआ।