भाजपा की पहली सूची को लेकर काउंटडाउन! जयपुर में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक जारी

विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जयपुर में भाजपा कोर कमेटी की बैठक चल रही है। बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष बैठक इस बैठक को ले रहे है। इस बैठक में पीएम मोदी और जेपी नड्डा के जोधपुर और जयपुर दौरों की तैयारियों को लेकर चर्चा की जा रही है।

Rajasthan Police 11 | Sach Bedhadak

Rajasthan Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जयपुर में भाजपा कोर कमेटी की बैठक चल रही है। बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष बैठक इस बैठक को ले रहे है। इस बैठक में पीएम मोदी और जेपी नड्डा के जोधपुर और जयपुर दौरों की तैयारियों को लेकर चर्चा की जा रही है। विधानसभा चुनाव की आगामी रणनीति से लेकर केंडिडेट चयन को लेकर भी लगातार चर्चा जारी है। जानकार सूत्रों की माने तो भाजपा की पहली सूची को लेकर काउंटडाउन शुरु हो गया है। लगभग 48 नामों की फाइनल सूची कभी भी जारी हो सकती है।

यह लोग बैठक में मौजूद

इस बैठक में अभी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद है। जबकि पूर्व CM वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बैठक से बाहर आ गए है।

जेपी नड्डा का कल जयपुर दौरा

इधर कल बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा बिड़ला ऑडिटोरियम में दोपहर एक बजे सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान को लॉन्च करेंगे। सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान प्रदेश भर में 20 दिनों तक चलेगा। इसके तहत जनता के सुझाव के आधार पर पार्टी मेनिफेस्टो बनाएगी। जनता के सुझाव के लिए 51 रथों को कल जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे।