भाई से हुए झगड़े का बदला लेने के लिए की युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी को मुंबई से पकड़ा

अजमेर। राजस्थान के अजमेर के मसूदा थाना क्षेत्र के ग्राम रेनपुरा की पहाड़ी पर मिले शव की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।…

New Project 2023 04 10T200211.769 | Sach Bedhadak

अजमेर। राजस्थान के अजमेर के मसूदा थाना क्षेत्र के ग्राम रेनपुरा की पहाड़ी पर मिले शव की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्यारे को मुंबई रेलवे स्टेशन से दबोच लिया। हत्यारे ने भाई से झगड़े का बदला लेने के लिए पेचकस और पत्थर से हत्या करना कबूल किया है। मसूदा थानाधिकारी दिनेश जीवनानी ने बताया कि 31 मार्च को रेनपुरा की पहाड़ी पर लहुलुहान शव पड़ा हुआ था। मृतक की शिनाख्त रेनपुरा निवासी पंकज उर्फ राहुल के रूप में हुई।

पुलिस ने हत्या का ममाला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि राहुल की हत्या के बाद से गांव का ही रहने वाला प्रहलाद अपना मोबाइल बंद करके गायब हो गया है। जब उसे संदिग्ध मानकर जांच को आगे बढ़ाया तो पुलिस की जानकारी में आया कि प्रहलाद के भाई का मृतक के परिवार से झगड़ा हुआ था और इसके चलते वह मृतक राहुल से रंजिश रखने लगा। ऐसे में राहुल की हत्या के दिन भी वह उसके साथ देखा गया था। पुलिस ने संदिग्ध का पता लगाकर उसे ट्रेस किया और मुम्बई रेलवे स्टेशन से उसे धर दबोचा। जब प्रहलाद को थाने लाकर पूछताछ की तो पहले वह नकारता रहा लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के आगे आरोपी टूट गया और उसने कबूल किया।

वारदात को ऐसे दिया अंजाम…

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ने समझौता करने के लिए साजिश के तहत बुलाया। इसके बाद पेचकस से गले और कलाई पर पहले वार किया। फिर पहाड़ी पर पत्थर से कुचलकर मार दिया साथ ही पहाड़ी के सहारे शव को इस तरीके से पटका कि लोगों को संतुलन बिगड़ने से गिरकर मौत होने का अंदेशा लगाए। थानाधिकारी दिनेश जीवनानी ने कहा कि आरोपी प्रहलाद से फिलहाल और पूछताछ की जा रही है साथ ही घटना में प्रयुक्त पेचकस व अन्य सामान भी जब्त किया जाएगा।

(इनपुट-नवीन वैष्णव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *