फेसबुक, टेलीग्राम की खटिया खड़ी कर देगा WhatsApp का नया फीचर, सभी को था इसका इंतजार

New WhatsApp feature: अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो अब आप 31 लोगों को एक साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। जिससे आपके कॉल करने का एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

whatsapp new feature allows | Sach Bedhadak

New WhatsApp feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप समय-समय पर अपने यूजर्स के सहूलियत के हिसाब से नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। हाल ही में वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए चेनल बनाने का धांसू फीचर्स लेकर आया है। वॉट्सऐप पर सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि वीडियो और वायस कॉलिंग भी आराम से कर सकते हैं। लेकिन अब वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर लेकर आया है जिससे एक साथ 31 पार्टिसिपेंट्स एक ग्रुप कॉल कर सकेंगे। हालांकि, आपको बता दें कि इस फीचर को फिलहाल सिर्फ iOS यूजर्स की इस्तेमाल कर सकेंगे और जल्द ही इसे सभी के लिए देश में पेश किया जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:-सिर्फ 8,000 रुपये में लाएं Apple iPhone 15 जैसा दमदार फोन, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

WABetaInfo से मिली जानकारी के अनुसार, वॉट्सऐप पर iOS के ऐप स्टोर पर ऐप के लिए 23.21.72 अपडेट को रिलीज कर दिया है और ऐसा भी पाया गया है कि वॉट्सऐप ऐप कॉलिंग को और भी बेहतर बनाने पर काम किया जा रहा है। इससे पता चला है कि यूजर्स अब 31 पार्टिसिपेंट के साथ ग्रुप कॉलिंग कर सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने जो अपडेट दिया था उसमें 32 पार्टिसिपेंट्स के लिए अपडेट्स दिया गया था, लेकिन उसमें यूजर्स सिर्फ 15 लोगों को ही ऐड कर पा रहे थे। लेकिन अब यूजर्स एक साथ 31 लोगों को ग्रुप कॉल कर सकेंगे। WhatsApp के नया फीचर लाने से फेसबुक और टेलीग्राम की खटिया खड़ी हो जाएगी।

आइए जानते हैं प्रोसेस

-इसके लिए सबसे पहले आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा।

  • इसके बाद आपको Calls टैब पर जाना होगा।
    -अब New Call पर जाकर New Group Call पर क्लिक करें।
    -अब उन कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें जिनसे आप बात करना चाहते हैं, और फिर Voice Call पर टैप करें।
    -अगर आप भी आईफोन यूजर हैं और इस खास फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको वॉट्सऐप को लेटेस्ट अपडेट के साथ अपडेट करना होगा।

यह खबर भी पढ़ें:-अब बिना इंटरनेट के काम करेगा Google Maps, ऐप में जाकर करना होगा ये छोटा सा काम