Multibagger Stocks : 3 रुपए से चढ़कर 111 रुपए के पार पहुंचा ये मल्टीबैगर शेयर, 5 साल में बदली निवेशकों की किस्मत

Multibagger Stocks : शेयर बाजार में पिछले एक सप्ताह से भयंकर उथल-पुथल देखने को मिली है। मंगलवार को भी शेयर बाजार में 193 अंकों की…

share Price 01 2 | Sach Bedhadak

Multibagger Stocks : शेयर बाजार में पिछले एक सप्ताह से भयंकर उथल-पुथल देखने को मिली है। मंगलवार को भी शेयर बाजार में 193 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इस गिरावट के बावजूद भी मुफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में गंगलवार को अपर सर्किट लग गया है। यह मल्टीबैगर एनबीएफसी शेयर लगभग 36.55 रुपए से बढ़कर 111.76 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है, जो पिछले एक साल में 200% से अधिक के रिटर्न को दिखाता है। हालांकि, अब भी इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखने की उम्मीद है।

यह खबर भी पढ़ें:- Tata Technologies के आईपीओ को इंतजार हुआ खत्म, सेबी ने दी मंजूरी, टाटा मोटर्स के निवेशक हुए गदगद

शेयर पर लगा अपर सर्किट
मुफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड (Mufin Green Finance Ltd) के शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही अपर सर्किट के साथ 111.76 प्रति शेयर के उच्च स्तर पर पहुंच गए है। इस शेयर पर पिछले 2 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। पिछले 5 दिनों में यहह शेयर 99 रुपए से चढ़कर 111.76 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है, जिससे इसके निवेशकों को लगभग 13% का मुनाफा हुआ है। पिछले एक साल में यह शेयर 38.03 रुपए से बढ़कर 111 रुपए के लेवल को पार कर चुके है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 194 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

image 42 | Sach Bedhadak

5 साल में बनाया मालामाल
पिछले 5 सालों में यह पेनी स्टॉक 3.16 से चढ़कर 111 रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इस अवधि के दौरान मुफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में 3400% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। अगर कोई निवेशक 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेशक को बनाए रखता तो मौजदूा वक्त में वो 35.37 लाख रुपए का मालिक होता।

image 41 | Sach Bedhadak

9 नवंबर 2023 को होगी बोर्ड की मीटिंग
मुफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड (Muffin Green Finance Ltd) के बोर्ड की मीटिंग 9 नवंबर को होने वाली है। इस बैठक में जुलाई से सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए जायेंगे। कंपनी ने बोर्ड बैठक की तारीख के बारे में शेयर बाजार को सूचना नहीं दी है।