सिर्फ 69,900 रुपये की कीमत मे लॉन्च हुआ Ampere Zeal EX, 31 मार्च तक खरीदने पर मिलेगी इतने हजार की छूट

Ampere Zeal EX : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड की वजह से दोपहिया कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है। इसी…

image 77 2 | Sach Bedhadak

Ampere Zeal EX : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड की वजह से दोपहिया कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है। इसी क्रम में एम्पीयर मोबिलिटी कम्पनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर जील ईएक्स (Ampere Zeal Ex) को लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने इस स्कूटर को 4 राज्यो पर ही डीलरशिप पर उपलब्ध कराया है, ये चार राज्य मध्यप्रदेश , बिहार ,झारखंड ,उत्तरप्रदेश है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस ईवी स्कूटर को आरामदायक सिटी राइड के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं इस स्कूटर को 31 मार्च 2023 तक खरीदने पर जबरदस्त ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत कंपनी 6000 हजार की छूट देगी।

image 78 2 | Sach Bedhadak

Ampere Zeal EX के दमदार फिचर्स

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई दमदार फीचर्स दिए है। एम्पीयर जील ईएक्स (Ampere Zeal Ex) की अधिकतम स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। इसके साथ ही इसमें 1200 वाट का मोटर जनरेट की गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3-4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है, यह ईवी स्कूटर फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक के साथ आयेगा।

बैटरी पैक, मोटर और कीमत

एम्पीयर जील ईएक्स (Ampere Zeal Ex) में 2.3 केडब्लूएच क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इसमें 1.8 केडब्लू क्षमता वाली बीएलडीसी तकनीक वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बैटरी पैक को नॉर्मल चार्ज करने पर यह 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। की कीमत 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ Ampere Zeal Ex को मार्केट में उतारा गया है।

image 79 2 | Sach Bedhadak

4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा Ampere Zeal EX
एम्पीयर जील ईएक्स (Ampere Zeal EX) को कंपनी ने 3 आकर्षक डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। इसमें पहला कलर स्टोन ग्रे, दूसरा कलर आइवरी व्हाइट और तीसरा कलर इंडिगो ब्लू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *