Weather Updates : गर्मी का चढ़ा ‘पारा’, प्रदेश में 19 जगह गया 40 डिग्री पार, जानें-कब मिलेगी राहत?

प्रदेश की कई जगहों पर रात का तापमान भी 25 डिग्री को पार कर गया, जिसकी वजह से लोग दिन के अलावा रात में भी गर्मी से परेशान नजर आए।

image 2023 04 15T072205.964 | Sach Bedhadak

Weather Updates : जयपुर। राजधानी में तेज घूप ने आमजन को परेशान है। जयपुराइट्स शुक्रवार को दिनभर तेज घूप से बचाव करते नजर आए। इसके चलते राजधानी के बाजारों में दिन के वक्त कम ही चहलपहल नजर आई। साथ ही सड़कों पर भी वाहन बहुत कम नजर आए। राजधानी में दिनभर लोग ज्यूस की दुकानों और निम्बू पानी के ठेलों पर गर्मी से बचाव करते नजर आए। यहां दिन का तापमान 38.2 डिग्री और रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इधर, प्रदेश की 19 जगहों का तापमान शुक्रवार को 40 डिग्री को पार कर गया। इसके कारण यहां के इलाकों में आमजन दिन के वक्त तेज धूप और गर्मी के चलते अनावश्यक बाहर नहीं निकले। दूसरी तरफ प्रदेश की कई जगहों पर रात का तापमान भी 25 डिग्री को पार कर गया, जिसकी वजह से लोग दिन के अलावा रात में भी गर्मी से परेशान नजर आए।

इधर, मौसम विभाग ने 18 अप्रैल से आमजन को बढ़ती गर्मी से राहत के संकेत दिए हैं। श्रीगंगानगर में सर्वाधिक तापमान 42.1 डिग्री दर्ज प्रदेश की 19 जगहों का तापमान शुक्रवार को 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। इनमें सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 42.1, बीकानेर 41.9, जोधपुर के फलौदी में 41.6, बांसवाड़ा 41.5, जैसलमेर 41.3, टोंक और कोटा में 41, बाड़मेर और पिलानी में 40.8, बारां के अंता और चूरू में 40.6, धौलपुर 40.5, जालौर और हनुमानगढ़ के सांगरिया में 40.4, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और करौली में 40.2, डूंगरपुर 40.1, जोधपुर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

रात का तापमान भी पहुंचा 26 डिग्री पार

प्रदेशभर में दिन के तापमान बढ़ने के साथ रात का तापमान भी बढ़ा है। इधर, शुक्रवार को 4 जगहों का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। इनमें रात का सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 27.7 डिग्री के अलावा जालौर में 26.9 डिग्री, कोटा में 26.4, जोधपुर के फलौदी में 26 डिग्री, बीकानेर में 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा करीब एक दर्जन जगहों का तापमान 25 डिग्री के नजदीक दर्ज हुआ। रात का तापमान बढ़ने से प्रदेशवासी कूलर, पंखे और एसी चलाकर गर्मी से बचाव कर रहे हैं।

18 से मिलेगी आमजन को गर्मी से राहत

मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आगामी तीन- चार दिन अधिकतर स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा जिसके चलते तापमान में और 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। इधर एक नया पश्चिमी विक्षोभ 18 अप्रैल को सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में 18-19 अप्रैल के दौरान मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी/ तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा और हल्की बारिश होने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें:-Nasir and Junaid Murder Case : आरोपियों ने कबूला- नासिर-जुनैद को पहले बेहरमी से पीटा, फिर पेट्रोल डालकर जलाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *