राजस्थान में लगातार दूसरे दिन ट्रेन हादसा…अजमेर-सियालदाह हुई बेपटरी, अधिकारियों में मचा हड़कंप

राजस्थान में लगातार दूसरे दिन ट्रेन हादसे का मामला सामने आया है। जोधपुर-पालनपुर पैसेंजर ट्रेन के बाद अब अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस बेपटरी हो गई।

Ajmer Sealdah Express Train

Ajmer Sealdah Express Train : जयपुर। राजस्थान में लगातार दूसरे दिन ट्रेन हादसे का मामला सामने आया है। जोधपुर-पालनपुर पैसेंजर ट्रेन के बाद अब अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर जाने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। क्योंकि हादसे के वक्त ट्रेन में यात्री सवार नहीं थे और ट्रेन यार्ड में खड़ी हुई थी।

हादसा अजमेर के मदार रेलवे यार्ड पर उस वक्त हुआ, जब सुबह अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन में साफ-सफाई व अन्य सुरक्षा इंतजाम जांचे जा रहे थे। तभी सुबह करीब 8 बजे सेफ्टी के लिए ब्रेक रीलीज के दौरान ट्रेन ट्रेक रोल ओवर हो गई और और चार खाली डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। वहीं, रेल कर्मचारी डिब्बों को वापस पटरी पर चढ़ाने में जुटे हुए है।

कल जोधपुर-पालनपुर पैसेंजर हुई थी दुर्घटनाग्रस्त

इससे पहले बालोतरा के समदड़ी रेलवे स्टेशन के पास रविवार रात जोधपुर-पालनपुर पैसेंजर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसके चलते ट्रेन संख्या 14893 समदड़ी-पालनपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रही। वहीं, ट्रेन संख्या 14894 पालनपुर-जोधपुर को रद्द किया गया। जोधपुर-पालनपुर पैसेंजर ट्रेन रविवार सुबह 7 बजे जोधपुर से रवाना होकर पालनपुर जा रही थी। लेकिन, समदड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से आधा किमी पहले ही रात करीब 9.15 बजे ट्रैक पर गाय आ गई थी।

जिसके चलते लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ऐसे में ट्रेन के दो चक्के पटरी से नीचे उतर गए। सूचना मिलते ही जोधपुर डीआरएम पंकज सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए बस की व्यवस्था करवाई गई है। खास बात ये रही कि खुद डीआरएम चार घंटे तक मौके पर ही मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें:-वाजपेयी का राजस्थान से गहरा नाता…सामरिक शक्ति का लोहा मनवाकर विश्व में छोड़ी थी अमिट छाप