टेंट के सामान लेकर खाने तक की रेट तय, चुनाव आयोग को देना होगा पाई-पाई का हिसाब, गड़बडी पर कार्रवाई

पांच राज्यों में चुनाव के मध्यनजर राजनीति पार्टियां पूरी ताकत के साथ प्रचार प्रसार करने में जुट गई है। इधर चुनाव के मध्य नजर चुनाव आयोज भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है।

Copy of ashok gehlot 15 | Sach Bedhadak

Assembly Election 2023: पांच राज्यों में चुनाव के मध्यनजर राजनीति पार्टियां पूरी ताकत के साथ प्रचार प्रसार करने में जुट गई है। इधर चुनाव के मध्य नजर चुनाव आयोज भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है। निर्वाचन आयोग की मीटिंग में लगातार चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जा रही है। इस बीच आयोग उम्मीदवारों और राजनीतिक पार्टियों को लेकर कई बड़े फैसले ले रहा हैं।

अब आयोग ने उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्च को लेकर एक रेट लिस्ट तैयार कर ली है। आयोग द्वारा तैयार की गई लिस्ट में चुनाव प्रचार के दौरान चाय, कॉफी, समोसा, रसगुल्ला, आइसक्रीम समेत हर आइटम की रेट तय किए गई हैं। यह खर्च प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा।

हर खर्च पर रहेगी चुनाव आयोग की नजर

चुनाव आयोग ने प्रचार सामग्री और बैठक में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की कीमत भी तय कर दी है। आयोग अपनी रेट लिस्ट के अनुसार प्रत्याशी के खर्च का आकलन करेगा। चुनाव के दौरान उम्मीदवार लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करते हैं। लेकिन, अब रेट लिस्ट के आधार पर प्रत्याशियों के हर खर्च पर चुनाव आयोग की नजर रखेगा।

टेंट, कुर्सी और लाइट के रेट भी निर्धारित

इस रेट लिस्ट के अनुसार चुनावी सभाओं और कार्यक्रमों में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं का किराया भी तय किया गया है। प्लास्टिक की कुर्सी 5 रुपये, पाइप कुर्सी 3 रुपये, वीआईपी कुर्सी 105 रुपये, लकड़ी की मेज 53 रुपये, ट्यूब लाइट 10 रुपये, हैलोजन 500 वॉट 42 रुपये, 1000 वॉट 74 रुपये, वीआईपी सोफा सेट की कीमत 630 रुपये प्रतिदिन है।

‘भोजन की थाली में जुड़ेंगे 71 रुपये’

चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई लिस्ट में आम 63 रुपये, केला 21 रुपये, सेब 84 रुपये, अंगूर 84 रुपये प्रति किलो की दर से जोड़ा जाएगा. 20 लीटर का आरओ वॉटर कैन 20 रुपये, कोल्ड ड्रिंक और आइसक्रीम प्रिंट रेट पर खर्च में जोड़ा जाएगा।

गन्ने का रस 10 रुपये प्रति छोटा गिलास, बर्फ के टुकड़े 2 रुपये, भोजन की थाली 71 रुपये प्रति प्लेट तय की गई है। इसके अलावा प्रत्याशी का खर्च प्लास्टिक का झंडा 2 रुपये, कपड़े का झंडा 11 रुपये, स्टीकर छोटा 5 रुपये, पोस्ट 11 रुपये, कट आउट लकड़ी, कपड़ा और प्लास्टिक 53 रुपये प्रति फुट, होर्डिंग 53 रुपये, पंपलेट 525 रुपये होगा।

‘कार का किराया 2625 रुपये प्रतिदिन’

इसके अलावा उम्मीदवार 5 सीटर कार के किराये पर प्रतिदिन 2625 रुपये या इसके बराबर 3675 रुपये खर्च कर सकते हैं। मिनी बस 20 सीटर की कीमत 6300 रुपये, 35 सीटर बस की कीमत 8400 रुपये हो सकती है। टेंपो 1260 रुपये, वीडियो वैन 5250 रुपये, ड्राइवर का वेतन 630 रुपये प्रतिदिन उम्मीदवार के खर्च में जोड़ा जाएगा। चुनाव आयोग की रेट लिस्ट में चाय 5 रुपये, कॉफी 13 रुपये, समोसा 12 रुपये और रसगुल्ला 210 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा अन्य सभी चीजों के रेट भी तय कर दिए गए हैं.

‘खर्च का ब्यौरा देना अनिवार्य’

चुनाव प्रचार में खर्च की गई रकम का ब्योरा चुनाव आयोग को देना अनिवार्य है। 2018 विधानसभा चुनाव में चुनावी खर्च का ब्योरा नहीं देने वाले उम्मीदवारों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई से गुजरना पड़ सकता है।