Rajasthan Assembly Election : पहली चुनावी टीम में गहलोत का दबदबा, डोटासरा का भी बढ़ा कद

पहली चुनावी टीम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के माने जाने वाले नेताओं का दबदबा रहा, वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का भी कद बढ़ा दिखा।

govind singh dotasra ashok gehlot

Rajasthan Assembly Election : जयपुर। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिहाज से गुरुवार को अपनी पहली चुनावी टीम का ऐलान किया। इस सूची में जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के माने जाने वाले नेताओं का दबदबा रहा, वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का भी कद बढ़ा दिखा। दरअसल, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 29 नेताओं की राजस्थान की चुनाव कमेटी की घोषणा की है। इस कमेटी में मुख्यमंत्री गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा, भंवर जितेंद्र सिंह, रामेश्वर डूडी और सचिन पायलट सहित 29 लोगों को शामिल किया गया है। डोटासरा को इसका अध्यक्ष बनाया है।

गहलोत और सचिन पायलट के समिति में आने से यह साफ हो गया है कि भाजपा के खिलाफ अब दोनों ही साथ आ गए हैं। वहीं, यह गहलोत और पायलट के बीच मतभेद दूर करने की यह आलाकमान की कोशिश का नतीजा है। बता दें, आलाकमान की बैठक के बाद पायलट ने बयान दिया था कि मिलकर चुनाव लड़ना है। 

16 मंत्रियों को किया शामिल

कमेटी में पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव, आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल, उद्योग मंत्री शकुं तला रावत, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा, खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना, गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव, श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, ग्रामीण विकास मंत्री रमेश चंद मीणा, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सालेह मोहम्मद और महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश मेंबर हैं।

इन्हें भी किया शामिल

कमेटी में रघुवीर मीणा, मोहन प्रकाश, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, यूपी के सहप्रभारी सचिव जुबेर खान और प्रदेश कांग्रेस के संगठन महासचिव ललित तूनवाल को मेंबर बनाया है। कमेटी में सिर्फ दो महिलाओं मंत्री ममता भूपेश और शंकु तला रावत को जगह मिली है। दो मुस्लिम नेता सालेह मोहम्मद और जुबेर खान को भी जगह दी गई है। इसके अलावा पांच जाट और चार गुर्जर नेताओं के नाम भी कमेटी में शामिल किए गए हैं। सूची में एसटी वर्ग को तवज्जो देते हुए इसके चार नेता लिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें:-Earthquake in Rajasthan : पहली बार बुरी तरह कांपी धरती, 15 मिनट में 3 बार आया भूकंप, सहमे लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *