निर्जला एकादशी पर 5 लाख से भी अधिक भक्तों ने किए खाटूश्यामजी के दर्शन

सीकर। खाटूश्यामजी में निर्जला एकादशी के मौके पर फाल्गुन के लक्खी मेले जैसा नजारा दिखाई दिया। लाखों भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए। बाबा…

khatushyamji temple | Sach Bedhadak

सीकर। खाटूश्यामजी में निर्जला एकादशी के मौके पर फाल्गुन के लक्खी मेले जैसा नजारा दिखाई दिया। लाखों भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए। बाबा के दरबार में मंगलवार रात से ही भीड़ जुटना शुरू हो गई थी जो बुधवार को रात तक जारी रही। सूत्रों की मानें तो इस दौरान 5 लाख से भी अधिक भक्तों ने खाटूनरेश के दर्शन किए। यहां सुबह से ही खाटू बाबा के जयकारे सुनाई देने लगे थे। 

खाटू नगरी में विकास कार्यों के बाद बुधवार को श्रद्धालुओं को एक घंटे से भी कम समय में दर्शन हुए। एकादशी के मौके पर तोरणद्वार से अस्पताल चौराहा, लामिया तिराहा होते हुए मंदिर तक जाने का रास्ता बनाया गया था। एकादशी से पहले पीडब्ल्यूडी को आदेश देकर खाटू श्याम मंदिर के सभी पैदल मार्गों के गड्ढों को भरवा दिया गया था। वहीं 800 से भी जवानों ने व्यवस्था संभाली। 

मतदान के लिए किया जागरूक

निर्जला एकादशी पर खाटूधाम में मेले सा माहौल नजर आया। लाखों भक्तों ने रात से ही यहां डेरा डाल दिया था। रात से ही दर्शन करने के लिए भक्तों की लम्बी कतारें लगी नजर आई। इस दौरान यहां एक नवाचार देखने को मिला। स्थानीय प्रशासन की ओर से आने वाले भक्तों को तोरणद्वार पर आगामी विधानसभा चुनाव में निर्भिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान भक्तों को प्रशासनिक कर्मचारियों ने फू ल भेंट किए और मतदान के लिए जागरूक किया। प्रशासन ने जागरूकता को लेकर वीडियो फिल्म का भी प्रदर्शन किया। 

खाटूश्याम जी में एकादशी के मौके पर भक्तों का उत्साह देखने लायक था। लाखों भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए और उनसे मन्नत मांगी है। दर्शनों की व्यवस्था में हुए बदलाव से भक्तों ने बिना किसी परेशानी के बाब श्याम के दर्शन किए। इतना ही नहीं खाटूश्यामजी में इस मौके पर जगह- जगह सेवा कार्य भी भक्तों की ओर से किए गए- मोहनदास महाराज, खाटूश्यामजी

निर्जला एकादशी को लेकर सभी विभाग दिनभर अलर्ट मोड़ पर रहे। यहां मेडिकल की व्यवस्था में 12 एं बुलेंस लगाई गई थी। इसके अलावा यहां मेडिकल व्यवस्था 24 घंटे जारी रही। यातायात व्यवस्था और सुरक्षा में 900 होमगार्ड और मंदिर के सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे- विपुल चौधरी, तहसीलदार खाटूश्यामजी 

रींगस से खाटूश्यामजी तक भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए प्रशासन की तरफ से पूरे इंतजाम किए गए थे। पार्किंग की व्यवस्था से लेकर मंदिर के दर्शनों तक प्रशासन की टीम मौजूद रही- राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी, दातारामगढ़

(Also Read- अब श्याम बाबा को पुष्प चढ़ा सकेंगे भक्त, सच बेधड़क की खबर के बाद मंदिर में बदली व्यवस्था)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *