कोरोना का खतरा! प्रदेश में चौथे दिन भी मिले 100 से अधिक रोगी, आज और कल अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल

165 नए पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 651 हो गए हैं। ये इस साल के सबसे ज्यादा हैं।

image 2023 04 10T074006.384 | Sach Bedhadak

जयपुर। राजस्थान में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट में 165 नए पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 651 हो गए हैं। ये इस साल के सबसे ज्यादा हैं। दौसा में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

प्रदेश में अब तक कुल 9667 लोग कोविड से दम तोड़ चुके है। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 54 नए पॉजिटिव मिले हैं। बीकानेर 21, राजसमंद 15, नागौर 14, जोधपुर 13, झालावाड़- उदयपुर 9-9, चित्तौड़गढ़ 7, भीलवाड़ा 5,कोटा 3, दौसा में एक केस मिला हैं। यह सभी पॉजिटिव 3999 सैंपल से सामने आए है।

राज्य और केंद्र अलर्ट मोड पर

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर राज्य सरकार और कें द्र सरकार अलर्ट मोड़ पर आ गई है। केंद्र सरकार के आदेश पर देश के सभी अस्पतालों में सोमवार व मंगलवार को मॉक ड्रिल होगी। राज्य सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद सभी अस्पताल व्यवस्थाओं को मजबूत करने को लेकर अलर्ट मोड पर आ गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें:-अप्रैल में अब तक बीते 11 वर्षों के मुकाबले कम पारा… मई में बढ़ेगी गर्मी

चार दिन से कोरोना बना रहा रिकॉर्ड

राजस्थान में कोरोना गत चार दिन से लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। इस साल में गत चार दिनों से लगातार कोविड के के स फिर 100 का आंकड़ा पार कर रहे हैं। सवाई मानसिंह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि एसएमएस में कोविड‌ की सभी तैयारियां पूरी हैं। यह आरयूएचएस की तर्ज पर कोविड डेडिकेटेड अस्पताल नहीं है, लेकिन कोरोना की मॉक ड्रिल कर इलाज से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को एक बार फिर अपडेट कर दिया जाएगा। सभी तरह के इलाज के लिए एसएमएस तैयार है।

आरयूएचएस में 3 मरीज भर्ती

जयपुर में स्थित कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में कोरोना के 3 मरीज भर्ती है। अधीक्षक डॉ.अजीत सिंह ने बताया कि जो मरीज भर्ती है वह ज्यादा सीरियस नहीं है। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि नियमों का पालन करने की जरूरत है। आरयूएचएस कोविड डेडीके टेड सेंटर है। यहां कोई कोरोना का मरीज आता है तो उसके लिए इलाज की पूरी तैयारियां हैं।

ऐसे बढ़े केस

तारीख केस मौत
1 अप्रैल 21 1
2 अप्रैल 42 1
3 अप्रैल 47 0
4 अप्रैल 29 1
5 अप्रैल 61 0
6 अप्रैल 100 2
7 अप्रैल 122 0
8 अप्रैल 137 0
9 अप्रैल 165 1

ये खबर भी पढ़ें:-पायलट चले सिंधिया की राह…छोड़ सकते हैं कांग्रेस का हाथ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *