Lok Sabha Election: बढ़ेगा BJP का कुनबा, कांग्रेस पार्टी के ये दिग्गज थाम सकते है BJP का दामन

पूर्व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा, खिलाड़ी लाल बैरवा, आलोक बेनीवाल, कांग्रेस नेता रामपाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो सकते है।

Copy of ashok gehlot 74 | Sach Bedhadak

Jaipur News: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी कांग्रेस में बड़ी सेंध लगाने जा रही है. बड़ी संख्या में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। पूर्व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा, खिलाड़ी लाल बैरवा, आलोक बेनीवाल, कांग्रेस नेता रामपाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो सकते है।

रविवार को शामिल होने की संभावना

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, रविवार सुबह 11 बजे बीजेपी मुख्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता शामिल होने की संभावना हैं। सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो सकते है। पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया दामाद और समधी के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते है।

ये नेता भी होंगे बीजेपी में शामिल

विधानसभा चुनाव के दौरान गहलोत सरकार में कृषि मंत्री और यूपीए सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रहे लालचंद कटारिया के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा थी। लालचंद कटारिया ने इस बार झोटवाड़ा से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था। लालचंद कटारिया के साथ उनके दामाद और डेगाना से पूर्व विधायक विजयपाल मिर्धा, उनके साले पूर्व कांग्रेस विधायक रिछपाल मिर्धा भी बीजेपी में शामिल होंगे।