मुरैना से जयपुर जा रही स्लीपर बस पलटी, ड्राइवर की गंदी लत से आफत में आई 22 लोगों की जान

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। सैंपऊ थाना क्षेत्र में एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे…

New Project 2023 05 17T114819.231 | Sach Bedhadak

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। सैंपऊ थाना क्षेत्र में एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। लोगों की चीख पुकार की आवाज सुनकर सो रहे स्थानीय लोग बाहर निकल कर आए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से सैंपऊ अस्पताल में भर्ती कराया। एक दर्जन से ज्यादा सवारियों की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सवारियों के अनुसार बस का ड्राइवर नशे में था।

आधी रात को शोर सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े

थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया मध्यप्रदेश के मुरैना शहर से वीडियो कोच प्राइवेट बस सवारियां भरकर जयपुर के लिए रवाना हुई थी। उन्होंने बताया बीती रात करीब 12 बजे थाना इलाके में एनएच-123 पर राजौरा खुर्द गांव के पास तेज रफ्तार बसे से चालक ने संतुलन खो गया। जिसके बाद बस बेकाबू होकर पुलिया से पलट गई। दुर्घटना से मौके पर कोहराम मच गया। सवारियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास घरों में सो रहे लोग जाकर मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को सैंपऊ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। एक दर्जन सवारियों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

New Project 90 | Sach Bedhadak

शराब के नशे में धुत था बस चालक…

बस सवार लोगों ने बताया कि सैंपऊ कस्बे के बाईपास स्थित एक ढाबे पर बस रुकी हुई थी। जहां सभी सवारियों ने नाश्ता और भोजन किया था। वहीं, चालक और खलासी ने जमकर शराब पी और नशे में धुत चालक लगातार तेज रफ्तार में बस को दौड़ा रहा था। इसी दौरान एकाएक बस असंतुलित हो गई और पुलिया से नीचे जा पलटी।

हादसे में ये लोग हुए घायल…

थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि दुर्घटना में महीपाल पुत्र रामसिंह लोधी निवासी खंडवा, विधारामसिह पुत्र गिरन्दसिंह निवासी सिविल लाईन्स मुरैना, हरी सिंह पुत्र रामलखनसिंह सिकरवार निवासी गोपालपुरा मुरैना, भूरी पत्नी रामसहाय महावर निवासी गोहद, अजय पुत्र रामनिवास निवासी मुरैना, विजयसिह पुत्र जालिमसिह निवासी सिविल लाईन्स मुरैना, अमन पुत्र सौदानसिंह निवासी धौलपुर, जूली पत्नी विजेन्द्र निवासी बागचीनी मुरैना, शकुन्तला पत्नी रामवीरसिह निवासी बागचीनी मुरैना, गुल्लो पत्नी रामचन्द्र निवासी बसेड़ी, धौलपुर, पूर्वी पुत्री रामचन्द्र निवासी बसेडी धौलपुर, प्रेमवती पत्नी रोशन निवासी सिविल लाइन्स मुरैना, शीला पत्नी होतम निवासी सिविल लाइंस मुरैना, बादामी पत्नी जरदानसिह निवासी सिविल लाइंस मुरैना, सुनीता पत्नी सुरेंद्र निवासी सियावली मुरैना, सुरेन्द्र पुत्र उदयसिह निवासी सियावली मुरैना, कल्पना पत्नी रवि कुमार निवासी बागचीनी मुरैना, रामसहाय पुत्र श्रीराम निवासी गोहद, संजयसिह पुत्र सत्यप्रकाश निवासी बसेडी धौलपुर, आशा पत्नी रामवीर सैपऊ धौलपुर, अरुण पुत्र विजेन्द्रसिह निवासी कंचनपुर धौलपुर और अजय पुत्र मोतीराम निवासी सिविल लाइन्स मुरैना घायल हुए हैं। घायलों में कई की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

(इनपुट-राहुल शर्मा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *