Jaipur: एक्शन मोड में शिक्षा विभाग, RTE की पालना नहीं करने पर इन 24 निजी स्कूलों पर लगेगा ताला!

जयपुर जिले की 24 निजी स्कूलों की NOC वापस लेने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने मंगलवार को शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र में बताया कि जयपुर की 24 निजी स्कूल RTE से जुड़े नियमों की पालन नहीं कर रहे है।

के वोट बैंक में सेंधमारी कांग्रेस भी सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ़ 8 | Sach Bedhadak

(श्रवण भाटी) जयपुर। जयपुर जिले की 24 निजी स्कूलों की NOC वापस लेने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने मंगलवार को शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र में बताया कि जयपुर की 24 निजी स्कूल RTE से जुड़े नियमों की पालन नहीं कर रहे है। कक्षा पीपी फॉर और पीपी फाइव में बच्चों को प्रवेश नहीं देने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद भी उसकी पालन नहीं की गई।

Capture 02 | Sach Bedhadak
Capture 03 | Sach Bedhadak
Capture04 | Sach Bedhadak
Capture 05 | Sach Bedhadak

निजी स्कूलों ने नहीं दिया जवाब

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा करीब 4 बार चेतावनी नोटिस जारी कर निजी विद्यालय में RTE के प्रवेश मामले को लेकर जवाब मांगा था, लेकिन जयपुर की 24 निजी स्कूलों ने जिला शिक्षा अधिकारी के एक भी नोटिस का जवाब नहीं दिया। जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने जयपुर जिले की 24 निजी स्कूलों की NOC वापस लेने को लेकर शिक्षा निदेशालय बीकानेर को पत्र लिखा है।

इन स्कूलों पर होगी कार्रवाई

  • विद्या आश्रम स्कूल
  • जयपुर स्कूल
  • रुक्मणी बिरला मॉर्डन हाई स्कूल
  • सेंट्रेल एकेडमी
  • वॉरेन एकेडमी
  • संस्कार स्कूल
  • मॉर्डन पब्लिक स्कूल
  • वर्धमान श्री कल्याण
  • वर्धमान इंटरनेशनल
  • ब्राइटलेंड गर्ल्स स्कूल
  • सवाई भवानी सिंह
  • सवाई मान सिंह स्कूल
  • नीरजा मोदी
  • सिडलिंग
  • कपिल ज्ञान पीठ
  • कैम्ब्रिज कोर्ट
  • द पैलेस स्कूल सहित कुल 24 स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिए पत्र लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *