सत्ता परिवर्तन के रिवाज वाले राज्य में बजेगा चुनावी बिगुल, कितने हैं वोटर्स, क्यों है ये चुनाव खास…यहां जानें

चुनाव आयोग राजस्थान में एक चरण में ही मतदान करवाया जाएगा.

sach 1 99 | Sach Bedhadak

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान सोमवार दोपहर 12 बजे होगा जहां चुनाव आयोग एक प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावी कार्यक्रम जारी करेगा. वहीं चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि राजस्थान में एक चरण में ही मतदान करवाया जाएगा.

वहीं इधर दूसरी ओर बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों की ओर से अभी टिकटों का इंतजार चल रहा है जहां माना जा रहा है कि आने वाले एक दो दिनों में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. वहीं कांग्रेस की ओर से अबी सीईसी की बैठक होना बाकी है.

बता दें कि राजस्थान में पिछली बार विधानसभा चुनाव 28 नवंबर 2018 को पूरा हुआ था जहां कुल 2,294 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. वहीं सूबे में 3,53,90,876 मतदाताओं जिनमें 1,83,44,351 पुरुष, 1,70,46,450 महिलाएं और 75 थर्ड जेंडर्स थे जिन्होंने अपनी सरकार को चुना था. पिछले चुनावों में पुरुषों का मतदान 73.49% और महिलाओं का मतदान 74.67% रहा था.

कांग्रेस ने जीती थी 99 सीटें

मालूम हो कि पिछली बार राज्य में चुनावों के नतीजे 11 दिसंबर 2018 को जारी किए गए थे जहां अलवर की रामगढ़ सीट छोड़कर बाकी 199 सीटों पर वोटिंग करवाई गई थी. राज्य की रामगढ़ सीट पर बसपा के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित हो गया था.

वहीं 2018 के चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी को मात देते हुए 99 सीटें जीती थी. राजस्थान में 25 सालों से हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन का रिवाज चल रहा है जहां वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत सीएम बनते रहे हैं.

वहीं 2023 की बात करें तो राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है जहां प्रदेश में 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें से 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 पुरूष और 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 422 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं मतदाता सूची में 80 साल से अधिक उम्र के 11.78 लाख मतदाता हैं और 100 साल से अधिक उम्र के 17,241 मतदाता पंजीकृत हैं.