Sheikh Hasina ने अजमेर शरीफ दरगाह में चढ़ाई चादर, पदाधिकारियों ने किया स्वागत

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री Sheikh Hasina अपने भारत दौरे पर हैं। आज वे राजस्थान के अजमेर पहुंची। यहां उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह पर माथा टेका और…

sheikh haisna

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री Sheikh Hasina अपने भारत दौरे पर हैं। आज वे राजस्थान के अजमेर पहुंची। यहां उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह पर माथा टेका और चादर चढ़ाई। उनके साथ 80 सदस्यों का दल भी था। ख्वाजा की मजार पर हसीना ने पारंपरिक रूप से सपासनामा पढ़ा। इस दौरान पूरे शहर में सुरक्षा को चाक चौबंद रखा गया।

इससे पहले शेख हसीना का राजस्थानी रीति रिवाज से स्वागत किया गया। दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष मुनव्वर चिश्ती ने उनका राजस्थानी चुनरी ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया। इसके अलावा दरगाह के कई पदाधिकारियों ने भी शेख हसीना का स्वागत सम्मान किया।

शेख हसीना ने जैसे ही निजाम गेट में प्रवेश किया वैसे ही नक्कार खाने में शादियाने गूंजने लगे। यहां से वे शाहजहानी गेट, बुलंद दरवाजा, सबीली गेट होते हुए अस्ताना शरीफ पहुंची। शेख हसीना यहां 15 से 20 मिनट तक रुकी। बता दें कि शेख हसीना अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ लंच करनेबके बाद शाम 4 बजे सर्किट हाउस से जयपुर जायेंगी। उसके बाद शाम 6 बजे वे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

यह भी पढ़ें- OTS चौराहे पर बनेगा राजधानी का पहला Steel Cable Overbridge, जाम से जल्द मिलेगी निजात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *