REET Admit Card 2022 : रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

REET Admit Card 2022 : 23 और 24 जुलाई को होने वाली REET परीक्षा के अब एडमिट कार्ड ( Admit Card ) जारी हो गए…

rbse 2 | Sach Bedhadak

REET Admit Card 2022 : 23 और 24 जुलाई को होने वाली REET परीक्षा के अब एडमिट कार्ड ( Admit Card ) जारी हो गए हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( RBSE ) की ओर से होने वाली इस परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, वे इस लिंक के जरिए अपने-अपने एडमिट कार्ड ( REET Admit Card ) डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों  को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले REET की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।

इन स्टेप्स के जरिए आप REET का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-

सबसे पहले REET की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाइए

वेबसाइट के पहले पेज पर ही आपको Download Admit Card ऑप्शन ब्लिंक करता हुआ मिलेगा

इस  ऑप्शन पर क्लिक करने पर Admit Card का पेज खुलेगा

इस पेज पर मांगी गई जानकारियां जैसे पंजीकरण संख्या, Date Of Birth आपको भरने होंगे

Captcha भरने के बाद आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

इसके बाद अगले पेज पर आपको आपका एडमिट कार्ड मिल जाएगा

इस एडमिट कार्ड ( REET Admit Card ) पर आपको उम्मीदवार का नाम, Date Of Birth,  उम्मीदवार के साइन, उसका फोटो, भाषा, परीक्षा केंद्र का पता, यूजर आईडी, परीक्षा की तिथि और समय और परीक्षा के दिशा-निर्देश दिए होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *