बाड़मेर में अंतिम संस्कार में गए 40 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, हादसे में 2 की मौत, 23 घायल

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक…

New Project 39 | Sach Bedhadak

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतकों का पोस्टामार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। यह हादसा चौहटन थाना क्षेत्र चंदानियो का तला कापराऊ में हुआ।

थानाधिकारी भुटाराम बिश्नोई ने बताया कि चौहटन कस्बे में मते का तला में मिलने वाले एक व्यक्ति का देहांत हो गया था। उसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कापराऊ गांव के आसपास के 35 से 40 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर यहां पहुंचे थे। जब अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर वापस गांव की ओर लौट रहे थे। इस दौरान चंदानियों का तला गांव के पास ढलान के चलते ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली में सवार 25 लोग घायल हो गए। वहीं कुछ लोग ट्रॉली के नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

आसपास के लोग वाहनों से चौहटन हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर इलाज के दौरान बुद्धाराम (48) पुत्र पदमाराम और खेमाराम (32) पुत्र चेनाराम निवासी मते का तला की मौत हो गई। वहीं 8 से 9 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शेष सभी का इलाज चौहटन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *