Rajasthan : मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि

Rajasthan : सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त तक बढ़ा दी…

cm2 | Sach Bedhadak

Rajasthan : सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। पहले इसकी अंतिम तिथि 15 अगस्त थी। जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

डॉ. समित शर्मा, शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के बाद इच्छुक अभ्यर्थी अब अपने ऑनलाइन आवेदन SSO Portal (https://sso.rajasthan.gov.in) द्वारा या SJMS SMS APP पर 25 अगस्त 2022 तक ऑनलाईन किए जा सकते हैं। योजना एवं पात्रता का विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर प्रदर्शित है।

बता दें कि इस योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल्स कोर्स औऱ नौकरियों के लिए कोचिंग की सुविधा दी जाती है। इस योजना के तहत किसी भी प्राइवेट कोचिंग में भी दाखिला मिल सकता है। इसके लिए सरकार 75 हजार रुपए तक की सहायता राशि देती है। वहीं RPSC की ओऱ से आयोजित सब इंस्पेक्टर और RAS  परीक्षाओं के लिए भा 50 हजार रुपए की राशि दी जाती है।

इस योजना के तहत SC-ST, OBC, अलपसंख्यक वर्ग औऱ EWS वर्ग के अभ्यर्थी पात्र होते हैं, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम हो, या फिर राज्य सरकार के कर्मचारी होने पर मैट्रिक्स का लेवल-11 की आय वाले हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *