राजेंद्र राठौड़ ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र, अडानी समूह से कोयला खरीद की उच्चस्तरीय जांच की उठाई मांग

राजेंद्र राठौड़ ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र : उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बिजली कंपनियों द्वारा कोयला क्रय…

rajendra rathor

राजेंद्र राठौड़ ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र : उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बिजली कंपनियों द्वारा कोयला क्रय करने व कोयले की धुलाई के नाम पर किए जाने वाले भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है। साथ ही विद्युत उत्पादन निगम की गलतियों के कारण अडानी समूह को दी जाने वाली राशि 7438 करोड़ का भुगतान उपभोक्ताओं के बजाय
राज्य सरकार द्वारा अपने खजाने से करने, अडानी समूह प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय में लचर पैरवी करने व अडानी समूह के साथ अनुबंध में कमी रखने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

राठौड़ ने कहा कि कोयले की कमी बताकर अडानी समूह से 1042 करोड़ में 5.79 मीट्रिक टन इंडोनेशिया से आयातित कोयला सबसे महंगी 18 हजार रुपए प्रति टन की दर से क्रय किया गया। इसकी जांच करवाई जाए।

यह भी पढ़ें- भाजपा किसान मोर्चा : किसानों की कर्ज माफी और लम्पी बीमारी पर जताई चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *