Jaipur : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा पर शहर में आधे दिन का अवकाश

Jaipur : छोटी काशी में श्रीकृष्णजन्माष्टमी के उल्लास को देखते हुए शासन ने आधे दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। बता दें कि कृष्णजन्माष्टमी…

kanha 5 | Sach Bedhadak

Jaipur : छोटी काशी में श्रीकृष्णजन्माष्टमी के उल्लास को देखते हुए शासन ने आधे दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। बता दें कि कृष्णजन्माष्टमी पर कई सारी झांकियां और शोभायात्रा बेहद भव्यता के साथ निकलती हैं। जिससे पूरे शहर में भीड़भाड़ और यातायात में अनियमितता का माहौल बन जाता है, दूसरी तरफ बड़ी संख्या में श्रद्धालू इन झांकियों और शोभायात्रा में शामिल होते हैं।

इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया, जिसके अनुसार 20 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे से शहर के सारे सरकारी कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों और शिक्षण संस्थानों में अवकाश हो जाएगा। बता दें कि इस बार कृष्णजन्माष्टमी 19 तारीख को मनाई जा रही है। इस दिन के लिए शहर के सभी बड़े मंदिरों में तैयारी शुरु कर दी गई है। यहां के गोविंद देवजी मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, इस्कॉन मंदिर समेत कई मंदिरों में भव्य कार्यक्रम की तैयारी शुरु हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *