Jaipur : गहलोत की केंद्र से मांग, महंगाई के हिसाब से बढ़े वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन की राशि

Jaipur : सीएम अशोक गहलोत ने बीते रविवार अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर केन्द्र सरकार से पेंशन राशि में बढ़ोतरी की मांग उठाई है। गहलोत…

ashok.... | Sach Bedhadak

Jaipur : सीएम अशोक गहलोत ने बीते रविवार अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर केन्द्र सरकार से पेंशन राशि में बढ़ोतरी की मांग उठाई है। गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से दी जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि महंगाई के अनुरूप बढ़ाई जाए, जिससे देश के करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों को संबल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऐसा कानून बनाया गया है, जिससे बच्चे अपने माता- पिता की सेवा करने के कर्तव्य से
विमुख न हों। साथ ही राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसमें 1 करोड़ लोगों को पेंशन मिल रही है, उसमें अधिकांश बुजुर्ग हैं।
सरकार प्रदेश के वरिष्ठजनों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता व संवेदनशीलता के साथ फैसले ले रही है।

मानव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक सम्मान सामारोह में सीएम ने कहा बुजुर्ग व्यक्ति की समस्याएं अलग तरह की होती हैं, पारिवारिक, सामाजिक व स्वास्थ्य से जुड़ी होती हैं। बुढ़ापे में उन्हें एक विश्वास पात्र दोस्त, रिश्तेदार या सहारे की जरूरत होती है। ऐसे संस्थान इस भूमिका को पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। इस दौरान गहलोत ने मंच से उतरकर वरिष्ठजनों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

‘बीमारी के खर्चे से चिंतामुक्त हुए वरिष्ठजन’

सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से हमारे वरिष्ठजनों को संबल मिला है और बुढ़ापे में बीमारी के खर्चे से चिंता मुक्त हुए हैं। योजना में 10 लाख रुपए तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री दर्घटना बीमा योजना में 5 लाख का बीमा भी किया गया है। यह सुविधाएं देने में राजस्थान पूरे देश में अग्रणी है। समाजिक न्याय मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति श्रवण कुमार की संस्कृति रही है। समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि प्रदेश में वरिष्ठजनों के लिए सर्वाधिक योजनाएं हैं। इस अवसर पर राजस्थान समग्र संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह, संस्थान के अध्यक्ष नाथूलाल वर्मा व बड़ी संख्या में वरिष्ठजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *