घर में सर्पदंश से 14 साल के बच्चे की मौत, आठवीं कक्षा में पढ़ता था मृतक छात्र

सीमलवाड़ा। डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के चाड़ोली गांव में सर्पदंश से एक 14 साल के बालक की मौत हो गई। मृतक आठवीं कक्षा…

child | Sach Bedhadak

सीमलवाड़ा। डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के चाड़ोली गांव में सर्पदंश से एक 14 साल के बालक की मौत हो गई। मृतक आठवीं कक्षा में पढ़ता था। बालक को काटने के बाद परिजनों ने कोबरा सांप को भी मार दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है।

image 16 | Sach Bedhadak

डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के चाडोली गांव निवासी राजू खराड़ी ने बताया की उसका 14 वर्षीय बेटा विक्रम खराड़ी आठवीं कक्षा का छात्र है। आज सुबह 5 बजे वह उठा और घर के बाहर गया। वही इसके बाद जब वापस वह घर के अंदर घुस रहा था तो एक कोबरा सांप ने उसे कांट लिया।

बच्चे को कांटने के बाद गुस्साए परिजनों ने सांप को मार दिया और विक्रम को लेकर सागवाड़ा अस्पताल लेकर आए। जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस सागवाड़ा अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। वही इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।

(इनपुट-गुणवंत कलाल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *