SL vs AUS : श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 210 रनों का टारगेट, एडम जम्पा ने चटकाए 4 विकेट

SL vs AUS World Cup 2023: इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…

Adam Zampa | Sach Bedhadak

SL vs AUS World Cup 2023: इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी 43.3 ओवर में 209 रनों पर सिमट गई है। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कुसल परेरा (78) और पथुम निसांका (61) की जोड़ी ने बनाए है। हालांकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। कुसल परेरा और पथुम निसंका ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की, इस पार्टनरशिप को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने तोड़ा। कमिंस ने निसंका को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया। निसंका ने 67 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। कमिंस ने इसके बाद दूसरे ओपनर कुसल परेरा को भी बोल्ड कर दिया। परेरा ने 12 चौकों की मदद से 82 गेंदों पर सबसे ज्यादा 78 रन बनाए।

यह खबर भी पढ़ें:- IND vs PAK : बाबर के आउट होते ही गुस्से में लाल हो गया नन्हा फैन, घरवालों के सामने तोड़ डाला टीवी

एडम जम्पा ने चटकाए 4 विकेट
श्रीलंका के खिलाफ एडम जम्पा की कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली है, एडम जम्मा ने 8 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे है। वहीं श्रींलका के खिलाफ एक ओवर मेडल निकालने में सफल रहे है। इनके अलावा पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क ने भी 2-2 विकेट चटकाए है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया टीम : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

श्रीलंका टीम : कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका।