NZ vs PAK: पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को DLS नियम के तहत 21 रनों से हराया, सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार

बारिश से प्रभावित वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 21 रनों से हरा दिया है। शनिवार को मिली इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ गई है और सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है।

sb 2 2023 11 04T194715.475 | Sach Bedhadak

NZ vs PAK World Cup 2023: बारिश से प्रभावित वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 21 रनों से हरा दिया है। शनिवार को मिली इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ गई है और सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है। फखर जमान ने 81 गेंदों पर नाबाद 126 रन और कप्तान बाबर आजम ने 63 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाये।

बारिश ने दिया पाक का साथ

पाकिस्तान ने 21.3 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई और लक्ष्य संशोधित कर 41 ओवर में 342 रन कर दिया गया। यहां पाकिस्तानी टीम को 19.3 ओवर में 182 रन बनाने थे। जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो पाकिस्तान ने अगले 3.3 ओवर में 40 रन बनाए. 25.3 ओवर के बाद जब खेल दोबारा रुका तो पाकिस्तान ने एक विकेट पर 200 रन बना लिए थे। इसके बाद मैच नहीं हो सका।

402 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था न्यूजीलैंड

पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए है। वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रचिन रवीन्द्र (108) ने बनाए है। वहीं न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।