NED vs BAN : नीदरलैंड ने बांग्लादेश को दिया 230 रनों का लक्ष्य, स्कॉट एडवर्ड्स ने जड़ी फिफ्टी

NED vs BAN World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 28वां मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम…

Scott Edwards | Sach Bedhadak

NED vs BAN World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 28वां मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए है। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन स्कॉट एडवर्ड्स ने बनाए है। उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की शानदार पारी खेली है। वहीं बांग्लादेश को जीत के लिए 230 रनों का टारगेट दिया है।

यह खबर भी पढ़ें:– World Cup 2023: नंबर वन से कैसे जीरो बन गई पाकिस्तान टीम, बर्बादी से जुड़ा है भारत का कनेक्शन, यहां समझे

ned vs ban | Sach Bedhadak

स्कॉट एडवर्ड्स ने जड़ी फिफ्टी

बांग्लादेश के खिलाफ स्कॉट एडवर्ड्स ने शानदार पारी खेलती हुए फिफ्टी जड़ी है, उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौको की मदद से 68 रन बनाए है। नीदरलैंड की खराब शरुआत के बाद स्कॉट एडवर्ड्स ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है। वेस्ली बर्रेसी 41 और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 35 रनों की शानदार पारी खेली है। इनके अलावा लोगन वैन बीक ने भी 16 गेंदों में 23 रनाें की शानदार पारी खेली है।

ned vs ban 01 | Sach Bedhadak

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने की कमाल की गेंदबाजी
नीदरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं शोरफुल इस्लाम, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, मेंहदी हसन ने टीम के लिए 2-2 विकेट लेने में सफल रहे है। वहीं शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लेने में कामयाब रहे। मुस्तफिजुर रहमान ने भी 10 ओवर में 36 रन लुटाकर 2 विकेट लेने में कामयाब रहे है। वहीं ऑलराडंर मेंहदी हसन मिराज के अलावा सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश की टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, शेख मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

नीदरलैंड की टीम : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, वेज्ली बारेसी, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, लॉगन वान बीक, शरीज अहमद, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।