IND vs AUS : कंगारूओं ने भारत को दिया 277 रनों का टारगेट, मोहम्मद शमी ने चटकाए 5 विकेट

IND vs AUS : कंगारू टीम ने वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य दिया है। मोहाली…

M Siraj 01 3 1 | Sach Bedhadak

IND vs AUS : कंगारू टीम ने वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य दिया है। मोहाली में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए है। टीम के लिए सबसे ज्यादा रनों की पारी डेविड वॉनर ने खेली है, उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 52 रन बनाए है। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए है। वहीं जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला है।

यह खबर भी पढ़ें:- Asia Cup 2023: सिराज की आंधी में ढह गई लंका, 1 ओवर में झटके 4 विकेट… वनडे में रचा इतिहास

ind vs aus 01 3 | Sach Bedhadak

मोहम्मद शमी ने की कमाल की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए है। इसके अलावा एक ओवर मेडल निकाला है। शमी ने पहला शिकार मिचेल मार्श का किया, उन्होंने मार्श को शुभमन गिल के हाथों कैच करवाया। इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट का शिकार किया।

जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम : शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोस इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शट, सीन एबॉट और एडम जंपा।