Rajasthan Election 2023: सुबह 9 बजे तक 9.77% वोटिंग, जयपुर की 19 सीटों पर इतना फीसदी हुआ मतदान

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर…

sach 1 44 | Sach Bedhadak

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हो रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव में 199 सीटों के लिए 1862 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इस चुनाव में कुल 1863 प्रत्याशी मैदान में हैं। उनकी किस्मत का फैसला प्रदेश के 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता करेंगे।

वोटिंग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगी। नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग ने सुबह 9 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किए है।

राजस्थान के 8 जिलों में पहले 2 घंटे का वोटिंग प्रतिशत…

जयपुर में 11.07 फीसदी मतदान हुआ। वहीं जोधपुर में 8.54, अलवर में 9.95 सीकर में 10.20, उदयपुर में 9.04, कोटा में 12.11, बीकानेर में 9.71 और अजमेर में 9.04 फीसदी मतदान हुआ। इसी के साथ बारां में सबसे ज्यादा 12.97 फीसदी मतदान हुआ। धौलपुर में 12.66 और हनुमानगढ़ में 12.01 फीसदी मतदान हुआ। तिजारा 13.5, पोखरण 8.52, लक्ष्मणगढ़ 11.57, तारानगर 13 और शिव 8.36 प्रतिशत मतदान हुआ।

जयपुर की 19 विधानसभा में इतना फीसदी हुआ मतदान…

जयपुर की 19 विधानसभा में सुबह 7 से 9 बजे तक 11.07 फीसदी मतदान हुआ। इनमें कोटपूतली में 12.04 फीसदी, विराटनगर में 11.04 फीसदी, शाहपुरा में 11.78 फीसदी, चौमूं में 9.88 फीसदी, फुलेरा में 6.92 फीसदी, दूदू में 10.67 फीसदी, झोटवाड़ा में 11.28 फीसदी, आमेर में 8 फीसदी, जमवारामगढ़ में 10 फीसदी, हवामहल में 9.75 फीसदी, विद्याधर नगर में 10.25 फीसदी, सिविल लाइन में 10.45 फीसदी, किशनपोल में 7.56 फीसदी, आदर्श नगर में 9.2 फीसदी, मालवीय नगर में 10.16 फीसदी, सांगानेर में 8.65 फीसदी, बगरू में 7.86 फीसदी, बस्सी में 10 फीसदी, चाकसू में 11.07 फीसदी मतदान हुआ।