Rajasthan Election 2023: RLP ने जारी की 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची, यहां देखें लिस्ट

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम है। इससे पहले पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

sb 2 2023 11 01T195402.653 | Sach Bedhadak

Rajasthan Election 2023: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम है। इससे पहले पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। दूसरी लिस्ट में निवाई से प्रहलाद नारायण बैरवा, देवली-उनियारा से डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर को टिकट दिया है।

किसकों कहां से मिली टिकट

  • निवाई से प्रहलाद नारायण बैरवा
  • देवली-उनियारा से डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर
  • पुष्कर से अशोक सिंह रावत
  • मसूदा से सचिन जैन सांखला
  • डीग- कुम्हेर से मनुदेव सिनसिनी
  • जमवारामगढ़ से डॉ. रमेश सोलंकी
  • नीमकाथाना से राजेश कुमार मीणा
  • दूदू से हनुमान प्रसाद बैरवा
  • कोटपूतली से सतीश कुमार मांडैयां
  • दांतारामगढ़ से महावीर बिजारणिया
  • लक्ष्मणगढ़ से विजयपाल सिंह बगड़िया

रावण और हनुमान के बीच चुनावी गठबंधन

बता दें कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण और आरपीएल चीफ हनुमान बेनीवाल राजस्थान में एक साथ विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। दोनों नेताओं ने ऐलान किया था कि इस बार राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।