Rajasthan Election 2023: कांग्रेस उम्मीदवारों की छठी सूची का काउंटडाउन शुरू, इन संभावित नामों पर लग सकती है मुहर

कांग्रेस ने अब तक पांच उम्मीदवारों की लिस्ट में 156 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आज रात तक संभवत कांग्रेस की छठी लिस्ट आ सकती है। इस लिस्ट में 15 से 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल होने की संभावना है।

sb 2 2023 11 02T210020.912 | Sach Bedhadak

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने अब तक पांच उम्मीदवारों की लिस्ट में 156 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आज रात तक संभवत कांग्रेस की छठी लिस्ट आ सकती है। इस लिस्ट में 15 से 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल होने की संभावना है। इस लिस्ट में कई मंत्रियों का इंतजार खत्म होने की भी सूचना है। आइए देखते है कि छठी सूची में कौन-कौन से नाम शामिल हो सकते है।

कांग्रेस की छठी सूची के संभावित नाम

  • पिलानी से पीतराम काला
  • शाहपुरा से मनीष यादव
  • चौमू से शिखा बराला
  • सुमेरपुर बीना काक
  • संगरिया से शबनम गोदारा
  • विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल
  • चाकसू से अशोक तंवर
  • अलवर शहर से अजय अग्रवाल
  • आमेर से प्रशांत शर्मा
  • टोडाभीम से पीआर मीणा या घनश्याम मेहर
  • खेतड़ी से डॉक्टर जितेंद्र सिंह या पूर्णमल सैनी
  • उदयपुरवाटी से भगवानराम सैनी/मुरारी सैनी या रविन्द्र भड़ाना
  • कामां से डॉक्टर आरिफ या जाहिदा खान
  • कोटा दक्षिण से राखी गौतम
  • कोटा उत्तर से शांति धारीवाल या अमित धारीवाल
  • जमवारामगढ़ से गोपाल मीणा
  • श्री डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा लोहावट/किशनाराम बिश्नोई या अभिषेक चौधरी
  • मालपुरा से डॉक्टर चन्द्रभान या घासीलाल चौधरी
  • हवामहल से आर आर तिवाड़ी
  • दातारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह
  • मेड़ता से लालाराम नायक या सीताराम मेघवाल
  • नागौर से हरेंद्र मिर्धा, राघवेन्द्र मिर्धा और हबीबुर्रहमान में से एक
  • खींवसर से सहदेव चौधरी या दुर्ग सिंह
  • लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू

इन मंत्रियों का टिकट अब भी नहीं आया

  • मंत्री शांति धारीवाल
  • मंत्री महेश जोशी
  • धर्मेद्र राठोड़ (RTDC चेयरमेन)