Rajasthan Election 2023: दोपहर 3 बजे तक 55.63% मतदान, तिजारा सीट पर पड़े सबसे अधिक वोट

राजस्थान में 199 सीटों के लिए मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक 55.63% वोटिंग हुई है। प्रदेशभर में दोपहर 1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े 40.27 फीसदी थे।

sach 1 47 | Sach Bedhadak

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में 199 सीटों के लिए मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक 55.63% वोटिंग हुई है। प्रदेशभर में दोपहर 1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े 40.27 फीसदी थे। जयपुर जिले में 3 बजे तक 55.75% मतदान हुआ है। वहीं, आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक तिजारा विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 69.37% वोटिंग हुई है।

वहीं राजधानी जयपुर की सीटों पर दोपहर 3 बजे तक हवामहल 56.43 किशनपोल 57.24 मालवीय नगर 52.61 आदर्श नगर 51.52 विद्याधरनगर 53.33 झोटवाड़ा 54.03 सांगानेर 54.8 सिविल लाइन्स 53.37 फीसदी मतदान हुआ है.

हाॅट सीटों पर 3 बजे तक वोटिंग-

  • सरदारपुरा- 50.74%
  • झालरापाटन- 58.62%
  • तारानगर- 63.00%
  • टोंक- 56.83%
  • तिजारा- 69.37%
  • आमेर- 58.19%
  • विद्याधर नगर- 53.33%
  • सवाई माधोपुर- 53.39%
  • तिजारा – 69.63%
  • हवामहल – 56.43%
  • पोकरण – 67.51%
  • लक्ष्मणगढ़ – 60.59%
  • तारानगर – 69.37%
  • शिव – 61.24%

राजस्थान में शाम 6 बजे होंगे मतदान…

बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हो रहा है। दरअसल, हाल ही में श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी का निधन हो गया था। लिहाजा उस सीट के लिए अभी मतदान नहीं हो रहा है। उस सीट पर अलग से मतदान की तिथि घोषित की जाएगी।