मशहूर सिंगर माइकल जैक्सन की जिंदगी के काले सच, अपने बेटे को बालकनी में लटकाने के लगे थे आरोप

व्यक्ति नाम कमाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में काम करता कमाता है। हर व्यक्ति की कोशिश होती है कि, वह अपनी अलग पहचान बनाए। कुछ…

The dark truth of the life of famous singer Michael Jackson, there were allegations of hanging his son in the balcony

व्यक्ति नाम कमाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में काम करता कमाता है। हर व्यक्ति की कोशिश होती है कि, वह अपनी अलग पहचान बनाए। कुछ ऐसा काम करे जो किसी ने नहीं किया हो। कोई पेंटिंग में अपनी किस्मत आजमाता है, तो कोई डांसिंग में, किसी को तैराकी पसंद होती है तो किसी को खास प्रकार का खेल। इसी तरह एक शख्स ने अपने अनोखे गीतों से दुनियाभर में शोहरत हासिल की, जब भी गायकी का नाम आता है, तो दिमाग में सबसे पहले एक ऐसे व्यक्ति का नाम आता है, जिसे बच्चा-बच्चा भी जानता है।

हालांकि वह इंसान अब इस दुनिया में नहीं है। इस शख्स का नाम है माइकल जैक्सन…माइकल को अपने गानों के कारण न सिर्फ अपने देश में, बल्कि पूरी दुनिया में जाना गया। माइकल जैसा सिंगर दूसरा कोई नहीं है। वे अपनी तरह के पहले ऐसे सिंगर रहे, जिन्होंने अपनी सिग्नेचर धुन दी। इतनी शोहरत होने के बावजूद भी वे कई बार विवादों में घिरे।  

अमेरिकी पॉप सिंगर 

29 अगस्त 1958 को जन्में माइकल का पुरा नाम माइकल जोसेफ जैक्सन था। उन्हें किंग ऑफ पॉप के नाम से जाना जाता था। वे अपने माता-पिता की सातवीं संतान थे। पांच वर्ष की उम्र में उन्होंने स्टेज पर गाना शुरू कर दिया था। महज 11 वर्ष की उम्र में वे व्यवसायिक रूप से गाने लग गए थे। गायकी की दुनिया में अपनी जगह बनाने में उन्हें ज्यादा समय भी नहीं लगा। माइकल पॉप गायक होने के साथ-साथ शानदार डांसर भी थे। इसी की बदौलत वे बहुत जल्दी सफल हो गए।

RRB group d result date 1548157223 6 | Sach Bedhadak

नवम्बर 1969 में उनका पहला गाना ‘आई वॉंट यू बैक’ रिलीज हुआ। वर्ष 1979 में जारी हुए माइकल के पहले सोलो एलबम ‘ऑफ द वॉल’ की 7 मिलियन कॉपी बिकी। वर्ष 1984 में इनकी थ्रिलर अल्बम को 8 ग्रेमी अवॉर्ड मिले थे। इसके बाद एक विज्ञापन करते दुर्घटना में उनके बाल जल गए थे। फरवरी 1993 में ऑपरा विंफ्री शो में उन्हें अपनी त्वचा का रंग बदलने के कारण ‘विल्टिगो’ बताया गया। 25 जून 2009 को उनका निधन हो गया था।

दो दिन जेल में रहे माइकल 

पॉपुलर सिंगर होने के बाद भी माइकल जेक्सन को जेल जाना पड़ा। वर्ष 1994 में उन पर यौन शोषण का आरोप लगा, जिससे उनकी छवि पर गहरा प्रभाव पड़ा। 18 मई 1995 में उन्होंने लिसा प्रेस्ली से शादी की। लेकिन यह शादी केवल दो साल ही चली। नवम्बर 1997 में माइकल ने अपनी नर्स डेबी रो से विवाह किया। डेबी से भी वर्ष 1999 में उनका तलाक हो गया। लेकिन उनके दोनों बच्चे माइकल के साथ रहे।

RRB group d result date 1548157223 7 | Sach Bedhadak

वर्ष 2002 में उनपर अपने बेटे को बालकनी से बाहर लटका देने का आरोप लगा। जिसे माइकल ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती माना। नवम्बर 2003 में उन पर फिर चाइल्ड अब्यूज के गंभीर आरोप लगे। इसके लिए वे दो दिनों तक हिरासत में भी रहे।

माइकल के हिट एल्बम

माइकल जैक्सन ने दुनिया को कई गाने दिए। इनमें से उनके कई एल्बम हिट हुए। इनमें वर्ष 1979 में आयी ऑफ द वाल एल्बम, बैड (1887), डैंजरस (1991) और हिस्ट्री (1995) एल्बम की बिक्री सबसे अधिक हुई। वर्ष 1882 में आने वाली थ्रिलर एल्बम उनकी अब तक की सबसे अधिक बिकने वाली एल्बम रही। 

(Also Read- रोचक है ‘एमडीएच’ मसाले का सफर, महाशय धर्मपाल गुलाटी ने पाक से आकर भारत में ऐसे कमाया नाम)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *