IRDAI Assistant Manager Recruitment 2023: 10 मई से पहले करें आवदेन, जानें कौन कर सकते हैं अप्लाई

IRDAI Assistant Manager Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया…

IRDAI Assistant Manager Recruitment 2023: Apply before May 10, know who can apply

IRDAI Assistant Manager Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बेरोजगार युवाओं के लिए भर्ती जारी की है। इसके लिए IRDAI ने विभिन्न स्ट्रीम भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर सहायक प्रबंधक की भर्ती की घोषणा की है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 मई 2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई है। इस भर्ती के लिए योग्यता, आयु सीमा और पोस्ट वार पात्रता की जानकारी नीचे दी गई है। 

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू- 11 अप्रैल 2023 से

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 मई 2023

आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 10 मई 2023

एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले

इतनी रखी गई आवेदन फीस 

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए युवाओं को आवेदन फीस देनी होगी। जिसके लिए सभी वर्ग के केंडिडेट के लिए अलग-अलग फीस तय की गई है। बता दें कि सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रूपये देने होंगे। वहीं एससी, एसटी और पीएच वर्ग के केंडिडेट को 100 रूपये आवेदन फीस जमा करवानी होगी। उम्मीदवार आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड, मोबाइल वॉलेट या ई चालान के माध्यम से करवा सकते हैं। 

पदों का विवरण 

कुल पद- 45

जनरल के लिए 20 पद

लॉ के लिए 5 पद

बीमांकिक के लिए 5 पद

फाइनेंस के लिए 5 पद

इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलोजी के लिए 5 पद

रिसर्च के लिए 5 पद  

योग्यता 

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं लॉ के पदों पर अप्लाई करने के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ बैचलर डिग्री इन लॉ होना जरूरी है। बीमांकिक के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री और 2019 के पाठ्यक्रम के अनुसार IAI के 7 पेपर पास होना जरूरी है।

वित्त के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ बैचलर डिग्री साथ ही ACA/AICWA/ACMA/ACS/CFA डिग्री होना जरूरी है। सूचना प्रौद्योगिकी आई.टी के लिए कंप्यूटर / आईटी में पीजी डिग्री के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री 60% अंकों के साथ या एमसीए या इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर विज्ञान / सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई / बीटेक डिग्री) होना जरूरी है। वहीं रिसर्च के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ अर्थशास्त्र/सांख्यिकी में मास्टर डिग्री या 2 वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है।

वर्गों को अनुसार पदों का विवरण 

IRDAI AM 2023 भर्ती में श्रेणी वार रिक्ति विवरण इस प्रकार है। 

जनरल के लिए 20

अन्य पिछड़ा वर्ग 12

ईडब्ल्यूएस 04

अनुसूचित जाति 06

अनुसूचित जनजाति 03

कुल- 45

(Also Read- AIIMS NORCET 4th Recruitment 2023: तीन हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *