इंडियन नेवी में 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 56 हजार तक सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

भारतीय नौसेना में युवाओं के लिए नौकरी करने का सुनहरा अवसर निकला है। भारतीय नौसेना के द्वारा 360 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जा रही है। इस नौकरी के लिए वह युवा अप्लाई कर सकते है जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच में है। इसके लिए भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinIndiannavy.gov.in पर डिटेल देख सकते है।

sb 1 48 | Sach Bedhadak

जयपुर। भारतीय नौसेना में युवाओं के लिए नौकरी करने का सुनहरा अवसर निकला है। नौसेना के द्वारा 360 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जा रही है। इस नौकरी के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच में है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinIndiannavy.gov.in पर डिटेल देख सकते है।

इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीक 25 सितंबर तक है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। नौकरी लगने पर हर महीने 56 हजार 900 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।

भारतीय नौसेना में भर्ती के तहत कुल 362 पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें से 151 पद सामान्य वर्ग के लिए, 97 पद ओबीसी के लिए, 35 पद ईडब्ल्यूएस के लिए, 26 पद एससी के लिए और 26 पद एसटी के लिए रखे गए हैं।

कितना मिलेगा वेतन

भर्ती में चयनित होने पर उम्मीदवार को 18,000 से लेकर 56,900 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा।

क्या होनी चाहिए योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए।

भर्ती के लिए आयु सीमा

भारतीय नौसेना में 360 से अधिक पदों के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष रखी गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 26 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी सबसे पहले नेवी की आधिकारिक वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर अप्लाई फॉर वैकेंसी पर क्लिक करें। इसके बाद अपना आवेदन पत्र भरें।
  • “ट्रेड्समैन मेट, मुख्यालय, अंडमान और निकोबार कमांड के पद के लिए भर्ती” विकल्प का चयन करें।
  • फिर मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी जमा करके आवेदन पत्र भरें।
  • अब आपको अपना आवेदन शुल्क जमा करना होगा। फीस जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अंत में अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए इसकी एक प्रति अपने पास रखें।

संपूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को आवेदन करता इधर क्लिक करके जरुर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *