CTET Exam 2023: सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म शुरू, 26 मई तक करें आवेदन

CTET Exam 2023: शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET जुलाई 2023 के…

CTET Exam 2023: CTET application form starts, apply till May 26

CTET Exam 2023: शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET जुलाई 2023 के लिए फॉर्म शुरू कर दिए हैं। प्राथमिक और जूनियर स्तर की परीक्षा के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 मई से पहले आवेदन कर सकते हैं। 

सीटीईटी 2023 परीक्षा के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सीटीईटी परीक्षा 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसके लिए पद की जानकारी और आयुसीमा की जानकारी नीचे दी गई है।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू होने की तारीख- 27 अप्रैल 2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 26 मई 2023

आवेदन फीस देने की अंतिम तारीख- 26 मई 2023

परीक्षा तिथि- जुलाई- अगस्त 2023

एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले

कितनी होगी आवेदन फीस 

सिंगल पेपर के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के केंडिडेट को 1000 रूपये देने होंगे। जबकि एससी, एसटी और पीएच वर्ग के केंडिडेट को 500 रूपये देने होंगे। वहीं दोनों पेपर प्राइमरी और जूनियर के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के केंडिडेट को 1200 रूपये देने होंगे। जबकि एससी, एसटी और पीएच वर्ग के केंडिडेट को 600 रूपये देने होंगे। उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से कर सकते हैं।

(Also Read- SBI ने ऑफिसर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इस तारीख से पहले करना होगा आवेदन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *