Career Option: आईआईटीज के इन कोर्सेज में कम है कॉम्पटिशन, आसानी से ले सकते हैं एडमिशन

हमारे देश में टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में गिने जाते हैं भारतीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)। जो भी स्टूडेंट इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहता…

There is less competition in these courses of IITs

हमारे देश में टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में गिने जाते हैं भारतीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)। जो भी स्टूडेंट इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहता है, उसका पहला सपना होता है आईआईटी में एडमिशन, लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है। वहीं अगर ठान लें तो मुश्किल भी नहीं है। थोड़ी सी जागरूकता, धैर्य, लीक से हटकर कुछ नया सीखने की ललक इंजीनियरिंग में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स को आसानी से आईआईटी में एडमिशन दिला सकती है। 

कई बार स्टूडेंट और उनके पैरेंट्स की किसी खास आईआईटी या किसी खास कोर्स के बारे में जिद की वजह से आईआईटी छूट जाता है। आईआईटीज में कुछ कोर्सेज ऐसे भी हैं, जिनमें एडमिशन लेना बहुत कठिन नहीं है, बस आपको अपनी जिद और पसंद को छोड़ना पड़ेगा। इसके बाद आईआईटी में एडमिशन से कोई नहीं रोक सकता है।

आईआईटी रूड़की 

आईआईटी रूड़की में संचालित बायो साइंसेज एंड बायो इंजीनियरिंग एक ऐसा ही कोर्स है। पिछले साल जनरल कैटेगरी में इसकी ओपनिंग रैंक थी 6480 और क्लोजिंग रैंक 7855थी। जनरल बेटियों के मामले में यही रैंक क्रमशः 10909 और 13326 गई थी। देश के सबसे पुराने इंजीनियरिंग संस्थान से मिली इस आधुनिक कोर्स की डिग्री किसी भी युवा के सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकती है।

आईआईटी खड़गपुर में 3 कोर्स 

आईआईटी खड़गपुर में तीन ऐसे ही कोर्स उपलब्ध हैं, जिनमें साल 2022 में कमजोर रैंक के स्टूडेंट्स को भी एडमिशन मिला। इनमें इंडस्ट्रियल एंड सिस्टम इंजीनियरिंग, मैन्युफेक्चरिंग साइंस एंड इजीनियरिंग और ऑशन इंजीनियरिंग एंड नेवल आर्किटेक्चर शामिल हैं। ऑशन इंजीनियरिंग एंड नेवल आर्किटेक्चर में पिछले वर्ष जनरल की ओपनिंग रैंक 6846 और क्लोजिंग रैंक 8355 थी। बाकी दोनों कोर्स में भी जनरल की ओपनिंग 3256 और क्लोजिंग रैंक 5858 गई थी। बेटियों के मामले में यही रैंकिंग 12657 पर क्लोज हुई। 

आईआईटी गुवाहाटी में भी कई कोर्स 

आईआईटी, गुवाहाटी पुराना और प्रतिष्ठित संस्थान है। यहां एनर्जी इंजीनियरिंग, बायो साइंसेज एंड बायो इंजीनियरिंग, बायो मेडिकल इंजीनियरिंग कोर्स भी उपलब्ध हैं। इन कोर्सेज के बारे में भी कम चर्चा होती है जबकि ये भविष्य की तकनीक संभालने वाले हैं। यहां एनर्जी इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए बीते साल जनरल की रैंक खुली 5261 पर और बंद हुई 6320 पर हुई। इसी तरह जनरल में ही बेटियों की रैंक क्रमशः 11444 और 11990 रही। यहां बायोसाइंसेज एंड बायो इंजीनियरिंग में जनरल की ओपनिंग रैंक रही 8150 और क्लोज हुई 10112 पर। बेटियों के मामले में यही रैंक क्रमशः 13534 और 15770 रही। 

(Also Read- CUET Exam 2023: सीयूईटी में आवेदन का एक और मौका, आज खुलेगा पोर्टल, 21 से 31 मई तक आयोजित होगी परीक्षा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *