ISRO ने रचा एक और इतिहास, वनवेब के 36 उपग्रह लॉन्च किए, सैटेलाइट LVM3 की हुई सफल लॉन्चिंग

ISRO ने अंतरिक्ष में एक और इतिहास रच दिया है। ISRO के श्रीहरिकोटा रिसर्च केंद्र से सैटेलाइट LVM3 की सफल लॉन्चिंग की गई है। ऐसी…

ISRO created another history, launched 36 satellites of OneWeb, successful launch of Satellite LVM3

ISRO ने अंतरिक्ष में एक और इतिहास रच दिया है। ISRO के श्रीहरिकोटा रिसर्च केंद्र से सैटेलाइट LVM3 की सफल लॉन्चिंग की गई है। ऐसी पहली बार हुआ है जब ISRO ने वनवेब के 36 उपग्रहों को एक साथ लॉन्च किया है।

बताया जा रहा है कि यह भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट है जिसे इसरो ने लॉन्च किया है। इसरो इस बार अंतरिक्ष में एक साथ 36 सैटेलाइट लेकर गया। यह सभी उपग्रह ब्रिटेन की एक कंपनी के थे। बता दें कि जिन उपग्रहों को लेकर LVM3 ने उड़ान भरी उनका कुल वजन है 5 हजार 805 टन है। इससे पहले 23 अक्टूबर 2022 को इसरो ने 23 उपग्रह लॉन्च किए थे।

आपको बता दें कि सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आज सुबह 8:30 बजे LVM3-M3/OneWeb India-2 मिशन का प्रक्षेपण किया गया। इसे श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड से निर्धारित किया गया है। बता दें कि केंद्र का यह दूसरा मिशन है। जिसे नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड के साथ एक वाणिज्यिक समझौते के तहत लॉन्च किया गया है।

(Also Read- नवरात्र के तीसरे दिन आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, लोग बोले ये तो मां चंद्रघंटा का चमत्कार हैं..)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *