Gujarat CM Oath Ceremony : लगातार दूसरी बार भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

Gujarat CM Oath Ceremony : भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ ली।…

Gujarat CM Oath Ceremony

Gujarat CM Oath Ceremony : भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को शपथ दिलाई। भूपेंद्र पटेल के अलावा कई नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें हर्ष संघवी, जगदीश विश्वकर्मा, ऋषिकेष पटेल, भानुबेन बाबरिया समेत कई विधायक शामिल हैं।

यह कार्यक्रम गांधी नगर के हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित हो रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे समेत राज्यों के बड़े-बड़े नेता शामिल हैं।  ‘

जिन विधायकों को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मंत्री पद की शपथ दिलाई है उनके नाम हैं कुनुभाई देसाई, बलवंत सिंह राजपूत, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, भानुबेन बाबरिया, कुबेर डिंडोर, हर्ष संघवी, जगदीश विश्वकर्मा, नरेश पटेल, बच्चूभाई खाबाद, पुरुषोत्तम सोलंकी। इसके अलावा कई विधायक अभी शपथ ले रहे हैं।   

यह भी पढ़ें-    संविधान बचाने के लिए पीएम मोदी की हत्या! राजनीतिक गलियारे में मचा घमासान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *