‘किसी का भाई किसी की जान’ ने दूसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई, कमाए इतने करोड़

अभिनेता सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के दिन पहले 21 अप्रैल को रिलीज हुई। फिल्म ने दूसरे दिन ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है।

Salman Khan 13 | Sach Bedhadak

मुंबई। अभिनेता सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के दिन पहले 21 अप्रैल को रिलीज हुई। फिल्म ओपनिंग ज्यादा शानदार नहीं और केवल 15.81 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई। लेकिन ईद के दिन KKBKKJ को दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिला और दूसरे दिन 25.75 करोड़ रुपए कमा डाले। अगर KKBKKJ इसी तरह कमाई करती है तो रविवार को 70-75 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।

फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को दूसरे दिन दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला और फिल्म की कमाई में करीब 62.87 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। इस KKBKKJ की कमाई की स्पीड यही रही तो यह फिल्म सोमवार को 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

यह खबर भी पढ़ें:-28 साल पुरानी दुश्मनी को भूलाकर दुख की घड़ी में आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचे सनी देओल, जानें क्यों हुई थी अनबन

ईद से सलमान का खास कनेक्शन

सलमान खान अक्सर ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करते ही है। उनकी कई सारी फिल्म अब तक ईद पर रिलीज हो चुकी हैं और बहुत अच्छा रिस्पांस भी मिला है। ईद पर उनकी फिल्म ‘बरसात’ ने सबसे ज्यादा 42.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। आइए देखते ही नीचें सारे आंकड़े।

दबंग-14.50 करोड़
बॉडीगार्ड-21.60 करोड़
एक था टाइगर-32.93 करोड़
किक-26.40 करोड़
बजरंगी भाईजान-27.25 करोड़
सुल्तान-36.54 करोड़
ट्यूबलाइट-21.15 करोड़
रेस 3-29.17 करोड़
बरसात-42.30 करोड़
किसी का भाई किसी की जान-15.81 करोड़

यह खबर भी पढ़ें:-अलाया एफ ने रखी अपनी मन की बात, बोलीं-‘इंडस्ट्री में हो रहा है बदलाव, महिलाओं को मिल रहा है प्रोत्साहन’

इन राज्यों में मिला है ठीक ठाक रिस्पांस

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, निजाम, मुंबई, राजस्थान, मैसूर, बिहार, तमिल नाडु और केरल में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को बनाने में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं और इसे 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। साथ-साथ ये भी बता दें कि ईद पर रिलीज हुई सलमान की पिछली 10 फिल्मों की तुलना में KKBKKJ का ओपनिंग डे कलेक्शन सबसे कम रहा है।

बेस्ट ओपनिंग लिस्ट में छठे नंबर पर KKBKKJ

  1. पठान 55,72,00,000 (ऑल टाइम रिकॉर्ड)
  2. ब्रह्मास्त्र 30,37,00,000
  3. सूर्यवंशी 26,11,00,000 (नेशनल हॉलिडे)
  4. दृश्यम 3 14,92,00,000
  5. राम सेतु 14,71,00,000 (नेशनल हॉलिडे)
  6. किसी का भाई किसी की जान 15.81 करोड़
  7. तू झूठी मैं मक्कार 13,78,00,000 (हॉलिडे)
  8. भूल भुलैया 2 13,41,00,000
  9. बच्चन पांडे 12,18,00,000 (हॉलिडे)
  10. 83 मूवी 11,96,00,000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *