कंगना ने सुनाई अपने माता-पिता की लव स्टोरी, बोलीं-‘जोड़ियां वाकई स्वर्ग में बनती हैं’

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी फैमिली को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने सभी की मर्जी के खिलाफ शादी की थी

kangana ranaut 2 | Sach Bedhadak

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी फैमिली को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने सभी की मर्जी के खिलाफ शादी की थी और उनका कहना है कि अगर उनका पुनर्जनम होता है तो वे उन्हें एक बार फिर अपने माता-पिता के रूप में पाना चाहती हैं। कंगना ने अपनी माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी पर विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरीज पर कई थ्रोबैक फोटोज शेयर कीं। अभिनेत्री ने अपनी मां आशा और पिता अमरदीप की पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘मम्मा के प्यार में पड़ने और इस दिन उससे शादी करने के लिए नानू सहित सभी के खिलाफ जाने के लिए धन्यवाद पापा। आपकी प्रेम कहानी मेरी सबसे पसंदीदा है।’

यह खबर भी पढ़ें:-क्या Shah Rukh Khan ने नहीं ली थी फिल्म ‘पठान’ के लिए फीस? जाने क्या है सच

‘शादिया वाकई स्वर्ग में तय होती हैं’

एक फोटो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक हो। जैसे मम्मा कहती हैं अगर मेरे पास सात जन्म हैं, तो मैं हर जन्म में तुम्हारे पापा को अपने पति के रूप में चाहती हूं। उसी तरह, अगर मेरे पास और भी जन्म हैं, तो मैं चाहती हूं कि आप दोनों मेरी मम्मी और पापा बनो। उन्होंने कहा, चाचा जगदीप रनौत और चाची शर्मिला को शादी की सालगिरह मुबारक हो। उन्होंने अरेंज मैरिज की थी, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके पैट्स नेम बबलू और बबली थे। हाहा, जोड़ियां वाकई स्वर्ग में तय होती हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-Salman Khan के बाद Rakhi Sawant को मिली जान से मारने की धमकी, जाने क्या है पूरा मामला

‘मेरी मां के पास लिपस्टिक तक नहीं थी’

कंगना ने कपल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी मां के पास कभी लिपस्टिक तक नहीं थी। एक संयुक्त परिवार में बड़े होने की खुशी यह थी कि एक बच्चे के रूप में मैंने अपना सारा समय अपनी चाचाी की ड्रेसर पर बिताया। उनकी आई शैडो, लिपस्टिक और उनके नेल पेंट (बोतल)’को तोड़ने में बिताया। वह अब तक की सबसे धैर्यवान, दयालु और सज्जन महिला हैं। लव यू चाची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *