68th National Film Awards 2022 : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की हुई घोषणा, अजय देवगन को चुना गया सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, जानिए और किसे किया जाएगा सम्मानित?

68th National Film Awards 2022 : आज देश के 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है। नई दिल्ली में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (…

ajay 5 | Sach Bedhadak

68th National Film Awards 2022 : आज देश के 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है। नई दिल्ली में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ( PIB ) ने प्रेस कांफ्रेंस कर आज इन पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा कर दी है। ये पुरस्कार 5 श्रेणियों में दिए जाएंगे। यह पुरस्कार साल 2020 के लिए हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ( Ajay Devgn ) को तानाजी- द अनसंग वॉरियर फिल्म ( Tanha Ji – The Unsung Warrior ) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है। वहीं फिल्म तानाजी को बेस्ट फिल्म इन होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला है।

इसके अलावा तमिल फिल्म सूराराई पोट्रू को बेस्ट फीचर फिल्म के लिए चुना गया है। इस फिल्म के अभिनेता सूर्या को भी बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड के लिए चुना गया है। अजय देवगन ( Ajay Devgn ) और सूर्या ( Surya ) को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है। फिल्म सूराराई पोट्रू ( Soorarai Pottru ) की अभिनेत्री अपर्णा बालामुरली को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए चुना गया है। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार तुलसीदास जूनियर को मिला। इस फिल्म में अभिनेता संजय दत्त लीड रोल में थे।

इन्हें मिला पुरस्कार

बेस्ट एक्टर – अजय देवगन ( तानाजी- द अनसंग वॉरियर ), सूर्या (सूराराई पोट्रू )

बेस्ट एक्ट्रेस – अपर्णा बालामुरली (सूराराई पोट्रू )

बेस्ट फीचर फिल्म – सूराराई पोट्रू

बेस्ट पॉप्यूलर फिल्म – तानाजी- द अनसंग वॉरियर

सर्वश्रेष्ठ गीतकार – मनोज मुंतशिर ( सायना )

बेस्ट डायरेक्टर – सच्चिदानंद के. आर. ( मरणोपरांत )  

सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म – तुलसीदास जूनियर ( आशुतोष गोवारिकर )

सामाजिक मुद्दे पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फिल्म – जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड और थ्री सिस्टर्स

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली ( विशेष उल्लेख ) – उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट – मध्य प्रदेश

बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वैल्यूज – अभिजीत दलवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *