हर 3 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांट रही है मल्टीबैगर कंपनी, रिकॉर्ड डेट तारीख हुई तय

वीरकृपा ज्वैलर्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 10 महीने में अपने निवेशकों को 127.49% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसके साथ कंपनी 2:3 के रेशियो…

veer 1 | Sach Bedhadak

वीरकृपा ज्वैलर्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 10 महीने में अपने निवेशकों को 127.49% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसके साथ कंपनी 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने जा रही है। मतलब वीरकृपा ज्वैलर्स हर 3 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटेगी। वहीं कंपनी अपने शेयर का भी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी अपने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 19 मई 2023 तय की गई है। वहीं वीरकृपा ज्वैलर्स 10:1 के रेशियो में शेयर बांटने जा रही है। इसका 52 वीक का सबसे हाई लेवल 146 रुपए और 52 वीक का सबसे लो लेवल 24.40 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 48 करोड़ है।

यह खबर भी पढ़ें:- इस केमिकल कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, हर शेयर पर देगी 200% का डिविडेंड

image 118 | Sach Bedhadak

10 महीने में दिया 127% का रिटर्न
वीरकृपा ज्वैलर्स के शेयरों ने पिछले 10 महीने में 127% की तेजी देखने को मिली है। बता दें कि 18 जुलाई 2022 को बीएसई पर यह शेयर 25.65 रुपये के भाव पर थे, जो 18 मई 2023 को बीएसई में 58.35 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 माह पहले वीरकृपा ज्वैलर्स के शेयरों में एक लाख रुपए का दांव खेला होता और अपने निवेश का बनाए रखा होता तो वर्तमान में इन शेयरों को वैल्यू 2.27 लाख रुपये होता। YTD में इस साल इस स्टॉक में 31.35% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि पिछले पांच दिनों में वीरकृपा ज्वैलर्स के शेयरों में 17.58% की जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है।

image 119 | Sach Bedhadak

जानिए शेयरों की प्राइस हिस्ट्री

पिछले 5 दिनों में वीरकृपा ज्वैलर्स के शेयरों में 17.58% की जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। वहीं महीनेभर में 46.45% और 6 महीने में 7.16% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं YTD में इस साल इस स्टॉक में 31.35% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि पिछले 10 महीनों में इस स्टॉक ने 127% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों के पैसों को दौगुना से ज्यादा कर दिया है।

veer 1 1 | Sach Bedhadak

27 रुपए के बेस प्राइस पर आया था कंपनी का IPO

बता दें कि वीरकृपा ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ 29 जून 2022 को ओपन हुआ था और यह 8 जुलाई 2022 तक खुला रहा था। आईपीओ में कंपनी के शेयर 27 रुपए में मिला था। वीरकृपा ज्वैलर्स का आईपीओ 1.85 गुना सब्सक्राइब हुआ था। IPO में रिटेल कैटेगरी 2.67 गुना सब्सक्राइब हुई थी। कंपनी के शेयर 18 जुलाई 2022 को लिस्ट हुए थे। वीरकृपा ज्वैलर्स के शेयर 27 रुपए के प्राइस पर लिस्ट हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *