मार्च तिमाही में 272 करोड़ का मुनाफा, कंपनी से जुड़ी खबर की वजह से रॉकेट बने शेयर

South Indian Bank Share Price : हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन मतलब गुरुवार को साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को…

south Indian Bank | Sach Bedhadak

South Indian Bank Share Price : हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन मतलब गुरुवार को साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। आज यह शेयर में 9.28% से ज्यादा तेजी के साथ 18.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों में 134.59 फीसदी की तूफानी तेजी देखने को मिली है। YTD में इस साल यह शेयर 3.12% तक गिर चुका है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 21.80 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 18.70 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 3610 करोड रुपए है।

south india bank | Sach Bedhadak

इस वजह से आई कंपनी के शेयरों में तेजी

साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड के शेयरों में तेजी की वजह कंपनी से जुड़ी एक खबर है। दरअसल बैंक ने MD और CEO के पद के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए है। यह बैंक अब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को नाम की लिस्ट भेजेगी। RBI की मंजूरी के बाद पद पर नियुक्ति होगी। बैंक ने मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को निदेशक मंडल द्वारा उम्मीदवारों के नाम की मंजूरी के बारे में अपटेड दी है।

कंपनी को मार्च तिमाही में 333.9 करोड़ रुपए का मुनाफा
मार्च तिमाही में साउथ इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ 23% बढ़कर 333.9 करोड़ रुपये हो गया है, जो 2022-23 की इसी तिमाही में 272 करोड़ रुपये था। नेट प्रॉफिट इनकम 2022 की इसी तिमाही में 597.7 करोड़ रुपये की तुलना में सालाना आधार पर 43.4 % बढ़कर 857.2 करोड़ रुपये हो गया। इस बैंक के बोर्ड ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए प्रत्येक 1 रुपये के फेस वैल्यू के साथ 0.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की।

image 3 | Sach Bedhadak

एक साल में दिया शानदार रिटर्न

साउथ इंडियन बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 1 जून 2022 का इस शेयर की कीमत मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 7.95 रुपए थी, जो 1 जून 2023 को बढ़कर 18.85 रुपए हो गए है। इस शेयर ने एक साल की अवधि में 137.10 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेशक किया होता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 2.38 लाख रुपए का मालिक होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *