इस पैनी स्टॉक ने बदली निवेशको की किस्मत, 6 महीने में 1 लाख के बना डाले 5.80 लाख रुपए

Rathi Steel and Power Share : बीते कुछ सालों में पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक-राठी…

Multibager stocks | Sach Bedhadak

Rathi Steel and Power Share : बीते कुछ सालों में पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक-राठी स्टील एंड पावर का है। बीते कुछ महीनों यह पेनी स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को इस शेयर में 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा और भाव 41.07 रुपए तक पहुंच गया है। यह शेयर के 52 वीक का हाई भी है।

यह खबर भी पढ़ें:– साल 2024 के पहले आईपीओ ने किया कमाल, पहले दिन निवेशकों को हुआ 4 लाख रुपए का फायदा

लगातार लग रहा है अपर सर्किट

पिछले कुछ दिनों से राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयर पर लगातार अपर सर्किट लग रहा है। पिछले एक महीने के दौरान यह शेयर 30.12 रुपए से बढ़कर 41.07 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है, जिससे इसके निवेशकों को लगभग 35 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले 6 महीने में यह शेयर अपने निवेशकों को 478 रुपए का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं सालभर में 1,144.55% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Rathi Steel | Sach Bedhadak

6 महीने में 1 लाख के बना डाले 5.80 लाख रुपए से ज्यादा

बता दें कि 20 जुलाई 2023 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 7.11 रुपए के भाव था। जो 20 जनवरी 2024 को बढ़कर 41.07 रुपए पर पहुंच गए है। इस अवधि के दौरान यह शेयर अपने निवेशकों को 477.64% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 5.80 लाख रुपए से ज्यादा का मालिक होता।

जानिए क्यों चर्चा में छाई हुई कंपनी?
हाल ही में राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने प्रेफेंशियल आधार पर 35570522 शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी गई है। कंपनी के मुताबिक निदेशक मंडल की बैठक 18 जनवरी 2024 को हुई और इसी बैठक में मंजूरी दी गइ्र है। इस कंपनी का कारोबार आयरल और स्टील प्रोडक्शनल से जुड़ा है।