Multibagger Stocks : रॉकेट बना पवन ऊर्जा कंपनी का शेयर, 1 लाख के निवेश पर बनाए 8.33 लाख

Multibagger Stocks : सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर बुधवार को…

suzlon 01 | Sach Bedhadak

Multibagger Stocks : सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर बुधवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 17% से ज्यादा की तेजी के साथ 14.35 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का यह 52 वीक का नया हाई लेवल है। महीनेभर में यह शेयर 67.84% तक बढ़ चुका है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 14.60 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 5.42 रुपए है। कंपनी का मॉर्केट कैप 13609 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा

suzlon 1 | Sach Bedhadak

1 महीनेभर में 67.84% उछले कंपनी के शेयर

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने महीनेभर में अपने निवेशकों को 67.84% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 8.55 रुपए से बढ़कर 14.35 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। बीते 3 साल में कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 710 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बता दें कि कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.72 रुपए पर था। जो 7 जून 2023 को बढ़कर 14.35 रुपए के लेवल पर पहुंच गया हैं। यदि किसी निवेशक ने साल 2020 में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखते तो मौजूदा वक्त में वो 8.33 लाख रुपए का मालिक होता।

image 29 | Sach Bedhadak

इस वजह से आई कंपनी के शेयरों में तेजी

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के सीईओ जे पी चलसानी ने जानकारी देते हुए कहा है कि कंपनी के पास 1542 मेगावॉट के ऑर्डर हैं। उन्होंने कहा कि यह साल 2019 के बाद से सबसे ज्यादा ऑर्डर हैं।

image 30 | Sach Bedhadak

पिछले 1 साल में दिया मल्टीबैगर रिटर्न

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने पिछले एक साल में 91.84% फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि कंपनी के शेयर 8 जून 2022 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 7.48 रुपए के भाव था, जो 7 जून 2023 को बढ़कर 14.35 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले 6 महीने में यह शेयर 46.43% तक बढ़ चुका है। YTD में इस साल यह शेयर 34.11% तक बढ़ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *