बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रहे है अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर, 3 साल में बदली निवेशकों की किस्मत

रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Ltd) के शेयरो में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 3.22 फीसदी की तेजी के…

Anil Ambani 01 1 | Sach Bedhadak

रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Ltd) के शेयरो में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 3.22 फीसदी की तेजी के साथ 20 रुपए पर ट्रेड कर रहे है। कंपनी के शेयर कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को 19.30 रुपए पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 12 रुपए से चढ़कर 20 रुपए के पार पहुंच गया है, इस अवधि के दौरान कंपनी के शेयरों ने 65% का शानदार रिटर्न दिया है। रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 22.05 रुपए है। वहीं रिलायंस पावर के शेयरों का 52 वीक का लो लेवल 9.05 रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- Tata Technologies के आईपीओ को इंतजार हुआ खत्म, सेबी ने दी मंजूरी, टाटा मोटर्स के निवेशक हुए गदगद

कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी
रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर 6 नवंबर 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 3.50 रुपए से भाव थे। कंपनी के शेयर 7 नवंबर 2023 को बीएसई पर 20 रुपए पर ट्रेड कर रहे है। इस अवधि के दौरान कंपनी के शेयरों में पिछले तीन साल में 500 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

image 7 | Sach Bedhadak

पिछले 6 महीने में रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयरों में 65 फीसदी का उछला आया है। जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में रिलायंस पावर का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस घटकर 237.76 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 340.26 करोड़ रुपए पहुंच गई है, जो कि एक साल पहले 1945.14 करोड़ रुपए थी।

relince power 01 | Sach Bedhadak

3 बार बोनस शेयर बांट चुकी है रिलायंस पावर
रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Ltd) ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर का भी गिफ्ट दिया है। कंपनी ने मई 2008 में 3:5 के रेशियों में बोनस शेयर दिए है। मतलब कंपनी ने हर 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर बांटे है। रिलायंस पावर के शेयरों में 2008 के बाद से तेज गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपए के स्तर पर पहुंच गये थे। हालांकि, इस लेवल के बाद से रिलायंस पावर के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली है।