ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना यह पैनी स्टॉक, 1 सप्ताह में 2 बार लगा अपर सर्किट

इंटेग्रा एसेंशियल लिमिटेड (Integra Essential Shares) के शेयर आज (गुरुवार) को 5 फीसदी की तेजी के साथ 6.50 रुपए पर पहुंच गए है। इस सप्ताह…

integra 01 2 | Sach Bedhadak

इंटेग्रा एसेंशियल लिमिटेड (Integra Essential Shares) के शेयर आज (गुरुवार) को 5 फीसदी की तेजी के साथ 6.50 रुपए पर पहुंच गए है। इस सप्ताह में दूसरी बार इस शेयर पर अपर सर्किट लगा है। शेयरों में तेजी के पीछे कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है। इंटीग्रा एसेंशियल लिमिटेड के शेयरों ने 52 वीक के हाई लेवल पर 9.45 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 5.21 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 285 करोड़ रुपए का रहा है।

कंपनी को 12 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर

पिछले वीक 7 सितंबर 2023 को ट्रेड वॉल्यूम में 3.35 गुना से अधिक की तेजी के बाद इस पेनी स्टॉक में जबरस्त तेजी देखने को मिली है। बुधवार को कंपनी ने अपने एक्सचेंज को बताया कि इंटेग्रा एसेंशियल लिमिटेड को 12 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है। कंपनी के लिए यह ऑर्डर 60 करोड़ के Q2FY24 बिक्री टारगेट को प्राप्त करने में बड़ी राहत के रूप में काम करने वाला है।
285 करोड़ रुपए का है मार्केट कैप

इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड ने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विविधता लाने के साथ-साथ विकास को गति देने की योजना बनाई है। यह स्मॉल-कैप स्टॉक का मार्केट कैप 285 करोड़ रुपए का है और यह मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों पर कारोबार के लिए उपलब्ध है। एनएसई पर इसका मौजूदा ट्रेड वॉल्यूम 10,55,794 है।